आठ सीज़न के बाद भी, इंडियन सुपर लीग (ISL) अभी भी एक नई और शानदार प्रतियोगिता है।
2014 में पहली बार इस भारतीय फुटबॉल लीग की शुरुआत की गई थी और तब से लेकर अब तक इस प्रतियोगिता ने बहुत से ऐसे पल और मुकाबले दिए हैं जो भारतीय फुटबॉल इतिहास और भारतीय फैंस के दिलों में हमेशा के लिए बस गए हैं।
आइए कुछ बेहतरीन ISL मुकाबलों पर एक नज़र डालते हैं...
घरेलू प्रशंकों के साथ और भारी स्कोर बोर्ड के साथ चेन्नईयिन एफसी आगे बढ़ रही थी लेकिन अतिरिक्त समय में केरला ब्लास्टर्स के लिए स्टीफन पीयरसन ने ज़बरदस्त खेल दिखाया और एक गोल किया।
इस स्कॉटिश ने 117वें मिनट में स्कोर को 3-1 कर दिया था और मुकाबले का अंतिम स्कोर चेन्नईयिन एफसी के हक में 4-3 से रहा। ISL के इस मुकाबले में 3 रेड कार्ड भी बांटे गए थे।
एफसी गोवा बनाम चेन्नईयिन एफसी – 2015 ISL फ़ाइनल
यह बात है 20 दिसंबर, 2015 की जब एफसी गोवा ने चेन्नईयिन एफसी को ISL फाइनल में होस्ट किया। खिताब एक, टीमें दो और प्रशंसक करोड़ों।
ब्राज़ील के जीको द्वारा कोचिंग लेकर आगे चल रही एफसी गोवा के सामने मातेराज़ी थे यह रोमांच को और बड़ा करने के लिए काफी था।
पहले हाफ में कोई गोल ही नहीं हुआ और सभी मानों उस एक मौके का इंतज़ार कर रहे थे जहां वह अपनी अपनी टीम को बढ़त दिला पाएं। 53वें मिनट में एफ्सी गोवा के गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमानी ने एल बेहतरीन पेनल्टी को रोका लेकिन रीबाउंड के दौरान ब्रूनो पेलिसारी ने इस मौके को भुनाया और गोल अपने हक में कर लिया। इसके बाद गौर्स ने भी चालाकी दिखाते हुए गोल कर स्कोर को बराबर किया और उनके लिए इस बार हीरो थोंगकोसीम हाओकिप बनें।
2 मिनट बाद कट्टीमनी एक बार फिर गेंद को गोल के अंदर जाने से रोका। यह प्रहार स्टीवन मेंडोज़ा ने फ्री किक के दौरान किया। इसके बाद जोफ्रे ने अपनी कला दिखाते हुए 87वें मिनट गोल कर एफसी गोवा को 2-1 से बढ़त दे दी।
अतिरिक्त समय में चेन्नईयिन एफसी के मेंडोज़ा ने जीत की भरपूर कोशिश की। कोलंबिया के इस स्ट्राइकर के प्रहार और बनाए दबाव की वजह से गोवा के डिफेंस को अपना खुद का गोल मारने के लिए मजबूर कर दिया। ISL 2015 गोल्डन बूट विजेता आखिरी मिनटों में गोल कर चेन्नईयिन एफसी को 3-2 के स्कोर के साथ उनको ISL टाइटल जितवाया।
ड्रामा यही ख़त्म नहीं हुआ बल्कि मुकाबले के बाद दोनों टीमों के बीच तनाव देखा गया और यह प्रतिद्वंदिता आज तक जीवित है।
एफसी गोवा बनाम चेन्नईयिन एफसी – 2016 ISL मुकाबला 53
ऐसा लग रहा तह कि यह स्पर्धा 2015 फाइनल के बाद वहीं से आगे बढ़ी जहां इन दोनों टीमों ने इसे छोड़ा था। इस बार दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल के निचले हिस्से में थी और जीत की दरकार दोनों को ही बहुत थी।
पहले 10 मिनट में 2 गोल और पहले हाफ में कुल 5 गोल दागे गए जिस वजह से चेन्नईयिन एफसी 3-2 से आगे चल रही थी। एफसी गोवा कसाहिल तवोरा ने दूसरे हाफ में एक सब्स्टीट्यूट के नाते मुकाबले में आए और उन्होंने अपनी टीम के लिए एक गोल भी किया।
पूर्व लिवरपूल दिग्गज जॉन आर नेट राइज़ ने पेनल्टी किक को गोल में तब्दील कर को 2 मिनट पहले एक नई उम्मीद दी लेकिन मानों तवोरा को कुछ और ही मंज़ूर था। इस युवा खिलैद ने एक्स्ट्रा टाइम में गोल मारा और गौर्स को 5-4 से विजयी करा दिया।
अभी तक यह मुकाबला ISL के इतिहास में संयुक्त सबसे ज़्यादा गोल देखे जाने वाला मुकाबला है। इसमें कुल 9 गोल हुए थे।
ATK बनाम दिल्ली डाइनेमोज़ एफसी - 2017-18 ISL मुकाबला 81
ISL सीज़न 4 में ATK और दिल्ली डाइनेमोज़ एफसी के बीच हुए इस मुकाबले ने सभी के दिल चुरा लिए थे।
1-1 से बराबर चल रहे मुकाबले में ATK की ओर से टॉटनहम हॉटस्पर स्टार रोबी कीन ने ज़बरदस्त खेल दिखाया और स्कोर 3-1 से अपने हक में कर लिया था। आखिरी के 30 मिनट में दिल्ली डाइनेमोज़ एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की वापसी कराई।
69वें मिनट में कालू ऊचे ने मुकाबले का अपना दूसरा गोल मारकर अपने प्रतिद्वंदियों को हार की कगार पर छोड़ दिया था। इसके बाद सुपर सब के रूप में आए मैटिस मिराबाजे ने गोल किया और दिल्ली डाइनेमोज़ को 4-3 से जीत दिलवाई।
बेंगलुरु एफसी बनाम एफसी गोवा - 2018-19 ISL फाइनल
सीज़न 5 में चेन्नईयिन एफसी के हाथों मात खाने वाली बेंगलुरु एफसी के पास अब ख़िताब जीतने का एक और मौका था और वह इस बार भीड़ रहे थे एफसी गोवा के ख़िलाफ।
शुरूआती दौर में एफसी गोवा का खेल सिर चढ़ कर बोल रहा तह और फील्ड पर उनका दबदबा भी दिखाई दे रहा था। 90 मिनट के खेल में कोई भी टीम गोल न कर सकी और ऐसे में मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में चला गया। अहमद जौह को रेड कार्ड मिलने के बाद एफसी गोवा की टीम अब महज़ 10 खिलाड़ियों की रह गई थी।
अब ऐसा लग रहा था कि इस फाइनल मुकाबले का परिणाम पेनल्टी के रूप में निकाला जाएगा लेकिन तभी डिफेंस राहुल भेके ने कॉर्नर से शानदार शॉट मार कर एक गोल किया और बेंगलुरु एफसी को उनका पहला ISL टाइटल मिल गया।
ATK बनाम बेंगलुरु एफसी – 2019-2020 ISL सेमीफाइनल सेकंड लेग
बेंगलुरु एफसी अब कोलकाता पहुंच चुकी थी और पहली लेग में वह 1-0 से विजयी भी रही थी। मुकाबला शुरू हुआ और ATK ने 5वें मिनट में गोल किया और जीत की ओर चल पड़े।
2-0 एग्रीगेट एडवांटेज और अवे गोल को अपने पास रखते हुए सुनील छेत्री और उनकी टीम सही दिशा में जा आ रही थी। लीग में सर्वश्रेष्ठ डिफ़ेंस को साथ रखते हुए ब्लूज ने ATK को अटैक करने पर मजबूर कर दिया।
खेल वही है जहां कोई खिलाड़ी कभी हार न मानें और रॉय कृष्ण ने भी एक गोल मार कर कुछ ऐसा ही किया। 80 मिनट तक स्कोर अब 3-1 हो चुका था।
स्कोर 3-2 एग्रीगेट के साथ यह जीत ATK के लिए फाइनल में प्रवेश करने के लिए काफी थी।
प्रमुख तस्वीर: इंडियन सुपर लीग