भारतीय शूटर मनु भाकर ने जीता बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर का खिताब
ओलंपियन अंजू बॉबी जॉर्ज को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा गया तो वही चेस ग्रैंडमास्टर हम्पी कोनेरु को स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर का अवार्ड मिला।
टोक्यो ओलंपिक में जाने के लिए तैयार भारतीय शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) को ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (British Broadcasting Corporation – BBC) द्वारा भारत की इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुना गया है।
इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने सोमवार को एक विर्चुअल सेरेमनी में मनु भाकर को इस खिताब का विजेता घोषित किया।
पूर्व यूथ ओलंपिक चैंपियन मनु भाकर ने सेरेमनी के बारे में बताते हुए कहा “ऐसा लग रहा है कि मेरी मेहनत को सरहाया गया है। यह ऐसा एहसास है कि लोग मेरी मेहनत को जानते हैं।”
मनु हकर ने इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (International Sports Shooting Federation – ISSF) वर्ल्ड कप में बहुत गोल्ड मेडल हासिल किए थे। उन्होंने ISSF वर्ल्ड कप फाइनल, चीन में भी गोल्ड मेडल पर अपने नाम की मुहर लगाई थी।
इतना ही नहीं बल्कि भाकर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था और साथ ही उनका नाम उन 15 भारतीय शूटरों में शुमार है जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक गेम्स के लिए कोटा स्थान हासिल किया था।
पूर्व ओलंपियन और लॉन्ग जंप स्टार अंजू बॉबी जॉर्ज (Anju Bobby George) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा गया।
इस विषय पर अंजू ने बात करते हुए कहा “मैं खुशकिस्मत हूँ कि मेरा ऐसा सफ़र रहा। मैंने जिन विपत्तियों का सामना कर उन्हें दूर किया उसने मुझे यह सिखा दिया कि और दृढ़ता का कोई विकल्प नहीं है। सब कुछ मुमकिन है अगर आप प्रेरित हैं और इच्छुक हैं।”
“मैं पूरे विष वे एथलीटों को बताना चाहूंगी कि असफलताएं आपको केवल मज़बूत बनाती हैं। कभी भी नज़रिया न बदलें और हर बदलते दिन के बाद हमेशा खुद का बेहतर स्वरुप बनकर उभरें।”
भारतीय महिला वर्ल्ड चेस चैंपियन ग्रैंडमास्टर हम्पी कोनेरु (Koneru Humpy) ने BBC इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ओ द ईयर 2021 का खिताब जीता। इस खिताब के लिए उनका सामना मनु भाकर, स्प्रिंटर दुती चंद (Dutee Chand) हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल (Rani Rampal) और रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) से हुआ।
यह खिताब इंटरनेशनल वुमेंस डे के उपलक्ष्य में दिए गए थे जिसकी पिछले साल BBC द्वारा शुरुआत की गई थी। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) को BBC स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2020 का ख़िताब मिला था तो वहीं पीटी उषा (PT Usha) को लाइफटाइम अचीवमेंट केस सम्मान से नवाज़ा गया था।
इस साला इमर्जिंग कैटेगरी को शामिल किया गया है।