सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने कोरिया ओपन ख़िताब जीत के बाद हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ नंबर 2 BWF बैडमिंटन रैंकिंग
इससे पहले सात्विक-चिराग की जोड़ी तीसरे नंबर थी जो पुरुष युगल में उनकी पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंक थी। एचएस प्रणॉय और पीवी सिंधु क्रमशः पुरुष और महिला एकल में भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी बने हुए हैं।
रविवार को कोरिया ओपन 2023 सुपर 500 का ख़िताब जीतने वाली सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल बैडमिंटन जोड़ी मंगलवार को जारी BWF बैडमिंटन रैंकिंग में एक पायदान की छलांग लगाते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व नंबर 2 रैंक पर पहुंच गई है।
भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने इस साल तीन BWF वर्ल्ड टूर ख़िताब जीते हैं जिनमें इंडोनेशिया ओपन 2023 (सुपर 1000), कोरिया ओपन 2023 (सुपर 500) और स्विस ओपन 2023 (सुपर 300) शामिल हैं।
मौजूदा एशियाई चैंपियन जोड़ी के पास BWF रैंकिंग में अब 87,211 अंक हैं। फजर अल्फ़ियान और मुहम्मद रियान अरडियांटो की इंडोनेशियाई जोड़ी 91,629 अंक के साथ रैंकिंग में पहले स्थान पर बरक़रार है।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने कोरिया ओपन के सेमीफ़ाइनल में लियांग वेई केंग और वांग चांग की चीनी जोड़ी को शिकस्त देने के बाद अपने इस साल के चौथे फ़ाइनल में दुनिया की नंबर 1 इंडोनेशियाई जोड़ी फजर अल्फ़ियान और मुहम्मद रियान अरडियांटो को हराकर ख़िताब अपने नाम किया था।
कोरिया ओपन 2023 के पहले राउंड में हारकर बाहर होने वाली दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु महिला एकल रैंकिंग में 49,480 अंकों के साथ 17वें स्थान पर बरक़रार हैं। भारतीय दिग्गज शटलर 25 जुलाई से शुरु हुए जापान ओपन 2023 में सीज़न की अपनी पहली ख़िताब की तलाश में कोर्ट पर एक्शन में दिखेंगी।
वहीं, लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल को रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 32,030 अंकों के साथ 37वें स्थान पर खिसक गईं हैं।
एचएस प्रणॉय पुरुष एकल रैंकिंग में 66,957 अंकों के साथ 10वें स्थान पर काबिज़ हैं और भारत के शीर्ष शटलर बने हुए हैं। जबकि कोरिया ओपन 2023 बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेने के कारण, कनाडा ओपन 2023 विजेता लक्ष्य सेन एक स्थान फिसलकर 13वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं, अपनी फ़ॉर्म तलाश कर रहे किदांबी श्रीकांत 20वें पायदान पर बने हुए हैं।
एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी अगली सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरुष युगल टीम है जो विश्व रैंकिंग में 27वें पायदान पर काबिज़ है। महिला युगल रैंकिंग में राष्ट्रमंडल खेल 2022 की कांस्य पदक विजेता गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली विश्व नंबर 19वें पर रहते हुए भारत की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली महिला जोड़ी बनी हुई है।