भारतीय बैडमिंटन टीम को शनिवार को दुबई एग्ज़ीबिशन सेंटर में हुएबैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2023 के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में चीन के ख़िलाफ़ 2-3 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
बता दें कि भारत ने इससे पहले क्वार्टर-फ़ाइनल में हांगकांग को 3-2 से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी।
सेमीफ़ाइनल के पहले मैच में चीन के लेई लैन शी और भारत के एचएस प्रणॉय आमने-सामने हुए। जहां वर्ल्ड रैंकिंग में पुरुष एकल में 9वें स्थान पर काबिज़ एचएस प्रणॉय को पहले गेम में 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।
वहीं दूसरे गेम में लैन शी के ख़िलाफ़ प्रणॉय ने वापसी करने का प्रयास किया, लेकिन वो असफल रहे और अंत में दूसरा गेम में भी 15-21 से गंवा दिया। इस तरह 45 तक चले इस मुक़ाबले में एचएस प्रणॉय को 13-21, 15-21 से हार मिली।
दिन का अगला मैच महिला एकल में गाओ फांगजी बनाम पीवी सिंधु का था। जहां वर्ल्ड रैंकिंग में 9वें नंबर पर काबिज़ पीवी सिंधु के ऊपर गाओ फांगजी हावी रहीं, हालांकि बीच-बीच में पीवी सिंधु ने कई बेहतरीन स्मैश के साथ अंक हासिल करने का प्रयास करती दिखीं, लेकिन वो असफल रहीं और पहला गेम 9-21 से हार गई।
दूसरे गेम में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और चीन की गाओ फांगजी के ऊपर लगातार दबाव बनाए रखा और उन्हें वापसी करने का कोई मौक़ा नहीं दिया। अंत में सिंधु ने दूसरा गेम 21-16 से अपने नाम कर लिया।
अब मैच तीसरे और निर्णायक गेम में चला गया था, जहां दोनों खिलाड़ियों के लिए ये मैच करो या मरो की जैसी स्थिती में था। इस निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे पर हावी नज़र आए, लेकिन अंत में पीवी सिंधु को 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह 1 घंटा 10 मिनट तक चले इस रोमांचक मैच में सिंधु को चीन की गाओ फांगजी से 9-21, 21-16, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।
एक अन्य मैच में भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ध्रुव कपिला / चिराग शेट्टी और चीनी जोड़ी झोउ हाओ डोंग / ही जी टिंग का आमना-सामना हुआ। भारतीय जोड़ी ने शुरू से ही इस मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी और चीनी खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ बेहतरीन स्मैश लगाए और उन पर लगातार दबाव बनाए रखा।
इस तरह 48 मिनट तक चले इस मैच में भारतीय जोड़ी ने पुरुष युगल में चीनी जोड़ी को 21-19, 21-19 से करारी शिकस्त दी और भारत के लिए दिन की पहली जीत दर्ज की।
इसके साथ ही साथ अगला मुक़ाबला भारतीय महिला युगल जोड़ी त्रिशा जॉली / गायत्री गोपीचंद पुलेला और चीनी जोड़ी लियू शेंग शू और टैन निंग के बीच हुआ। भारतीय महिला जोड़ी ने रोमांचक मैच में चीनी जोड़ी को 21-19, 13-21, 21-19 से शिकस्त दी।
इस जीत के साथ ही भारत और चीन 2-2 के स्कोर के साथ मैच में बराबरी पर आ गए। वहीं, आख़िरी और निर्णायक मैच दोनों टीमों के लिए काफ़ी अहम था।
इस मुक़ाबले का आख़िरी मैच भारतीय मिक्स्ड जोड़ी ईशान भटनागर / तनीषा क्रेस्टो और चीनी जोड़ी जियांग झेन बांग और वेई या शिन के बीच हुआ।
दोनों टीमों की जोड़ियों ने मैच में शानदार मुज़ाहिरा पेश किया, लेकिन 34 मिनट तक चले इस मैच के पहले और दूसरे गेम में चीनी जोड़ी हावी नज़र आई और उन्होंने यह मैच 21-17, 21-13 से अपने नाम कर लिया।
इस तरह भारतीय टीम को बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2023 के सेमीफ़ाइनल में चीन के हाथों हारकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।