बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप: पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में अकाने यामागुची से मिली हार, कांस्य पदक से करना पड़ा संतोष

कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में पीवी सिंधु ने यह दूसरा कांस्य पदक जीता है।

2 मिनटद्वारा रितेश जायसवाल
GettyImages-1331775006
(2021 Getty Images)

फिलीपींस के मनीला में चल रही बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2022 के महिला एकल सेमीफाइनल में भारतीय बैडमिंटन दिग्गज पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा।

शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु को जापान की मौजूदा विश्व चैंपियन अकाने यामागुची के साथ एक घंटे छह मिनट तक चले इस दिलचस्प मुकाबले में 21-13, 19-21, 21-16 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

यह सिंधु का दूसरा कॉन्टिनेंटल पदक रहा। उन्होंने पहला पदक एशिया चैंपियनशिप 2014 में जीता था, जब वह सेमीफाइनल में दुनिया की पूर्व नंबर-1 वांग शिजियान से हार गई थीं।

दुनिया की 7वें नंबर की पीवी सिंधु ने इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत की और शुरुआती रैली में अपनी जापानी प्रतिद्वंद्वी पर हावी रहीं। इसी के साथ पीवी सिंधु ने बिना किसी चुनौती के पहले गेम को जीत लिया।

दूसरे गेम में अकाने यामागुची ने वापसी करते हुए खेल को दिलचस्प बना दिया। हालांकि, पीवी सिंधु ने भी कुछ अच्छे अंक हासिल किए और ब्रेक के समय तक 4-1 से पीछे होने के बावजूद अंक बटोरते हुए 11-6 से बढ़त हासिल कर ली।

ब्रेक के बाद खेल बदल गया और सिंधु पीछे होती चली गईं। अकाने यामागुची ने अपने प्रदर्शन को बेहतर करते हुए इस मुकाबले को निर्णायक गेम में पहुंचा दिया।

तीसरे गेम में भी अकाने यामागुची ने पीवी सिंधु को कड़ी टक्कर दी। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच कुछ दिलचस्प रैली देखने को मिली। हालांकि, अकाने यामागुची आगे निकल गईं और तीसरे गेम को जीतते हुए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। यामागुची से हुए 22 मुकाबलों में पीवी सिंधु की यह नौवीं हार रही।

वहीं, शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन पदक राउंड से पहले ही हारकर बाहर हो गए थे।