भारत की सानिया मिर्जा और उनके अमेरिकी साथी राजीव राम को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही इस अभियान से उनका सफर समाप्त हो गया। यह मुकाबला मंगलवार को मेलबर्न में आयोजित किया गया था।
गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी को एक घंटे 30 मिनट तक चले इस मुकाबले में 6-4, 7-6(5) से हार झेलनी पड़ी। वहीं, सानिया मिर्ज़ा के हार के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में भारत की भी चुनौती समाप्त हो गई।
सानिया मिर्ज़ा और राजीव राम की जोड़ी को पहले गेम के शुरुआत से ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जहां वह पहले सेट में 2-0 से पिछड़ गए। वहीं, दूसरी तरफ अनुभवी जोड़ी ने अगले गेमों में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने सानिया और उनके सहयोगी को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।
हालांकि सानिया मिर्ज़ा और राम ने आठ ब्रेक प्वाइंट में से सिर्फ एक ही प्वाइंट को अपने पक्ष में करने में सफल रहे। वहीं, फोरलिस और कुब्लर 40 मिनट तक चले इस सेट को अपने नाम करने में सफल रहे।
पूर्व ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया मिर्ज़ा और राजीव राम ने दूसरे सेट में वापसी करते हुए 4-1 की बढ़त बना ली।
जैमी फोरलिस और जेसन कुब्लर, जिन्होंने पिछले साल के फाइनलिस्ट सामंथा स्टोसुर और मैथ्यू एबडेन को दूसरे राउंड में हराया था। उन्होंने अगले तीन गेम जीतकर स्कोर को 4-4 से बराबर कर दिया।
मिक्स्ड डबल्स क्वार्टर-फाइनल में, भारतीय-अमेरिकी जोड़ी ने पहले राउंड में सर्बिया के एलेक्जेंड्रा क्रुनिक और निकोला कैसिक के खिलाफ जीत हासिल की थी। उसके बाद सेकेंड राउंड में ऑस्ट्रेलिया के एलेन पेरेज़ और नीदरलैंड के मैटवे मिडेलकूप को मात दी थी।
इससे पहले सानिया मिर्ज़ा अपनी यूक्रेनियन जोड़ीदार नादिया किचेनोक के साथ वूमेंस डबल्स के पहले राउंड से बाहर हो गई थीं।
रोहन बोपन्ना मेंस और मिक्स्ड डबल्स सहित दोनों इवेंट के शुरुआती राउंड का मैच हार गए थे। दूसरी तरफ भारतीय टेनिस खिलाड़ी सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाइंग राउंड से आगे बढ़ने से असफल रहे थे।
अपना आखिरी सीज़न खेल रही सानिया मिर्ज़ा इससे पहले साल 2009 में महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता था। उन्होंने साल 2016 में मार्टिना हिंगिस के साथ वूमेंस डबल्स का खिताब अपने नाम किया था।