रोहन बोपन्ना ने सात साल बाद ATP युगल रैंकिंग के शीर्ष 10 में बनाई जगह 

भारतीय दिग्गज रोहन बोपन्ना ने क़तर ओपन और इंडियन वेल्स मास्टर्स में ख़िताब जीतकर साल की शुरुआत से अब तक 10 पायदान की छलांग लगाई है।

2 मिनटद्वारा अरसलान अहमर
Rohan Bopanna Best to use
(Getty Images)

भारतीय टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को युगल की ताज़ा ATP रैंकिंग में दो स्थान का फ़ायदा हुआ है और अब वह विश्व नंबर 9 पर पहुंच गए हैं। जून 2016 के बाद यह पहली बार है कि रोहन बोपन्ना ने डबल्स रैंकिंग में शीर्ष 10 में अपनी जगह बनाई है।

ग़ौरतलब है कि मार्च में 43 साल के हो चुके रोहन बोपन्ना 2023 सीज़न की शुरुआत में 19वें स्थान पर थे। वह 2022 में घुटने की चोट से जूझ रहे थे और इसके वजह से उन्हें डेविस कप सहित कई प्रतियोगिताओं से अपना नाम वापस लेना पड़ा था।

हालांकि, रोहन अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और इस सीज़न में अब तक 13 टूर्नामेंट में शिरकत कर चुके हैं। आपको बता दें भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक 2016 में हासिल की थी जब वह रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुंचे थे।

मार्च में इंडियन वेल्स मास्टर्स में अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन के साथ ख़िताब जीतकर रोहन बोपन्ना ATP मास्टर्स 1000 चैंपियन बनने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बने थे।  

इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने सेमीफ़ाइनल में डिफ़ेंडिंग चैंपियन जॉन इस्नर और जैक सॉक को मात देने के बाद फ़ाइनल में वेस्ले कूलहोफ और नील स्कूप्स्की की मौजूदा विश्व नंबर 1 टीम को शिकस्त दी थी। 

बोपन्ना और एबडेन ने फ़रवरी में क़तर ओपन भी जीता और मई में ATP मास्टर्स 1000 इवेंट मैड्रिड ओपन के फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया।

यह जोड़ी अब फ़्रेंच ओपन 2023 में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार है। बोपन्ना की एकमात्र ग्रैंड स्लैम जीत, कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ मिश्रित युगल ख़िताब, 2017 में रोलैंड गैरोस में आई थी।

सुमित नागल ATP एकल रैंकिंग में शीर्ष क्रम के भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं जो इस समय रैंकिंग में 256वें स्थान पर काबिज़ हैं।

WTA रैंकिंग में, एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता अंकिता रैना विश्व नंबर 212 पर भारत की शीर्ष खिलाड़ी हैं। वह विश्व नंबर 149 पर महिला युगल में भारत की सर्वोच्च रैंक वाली खिलाड़ी भी हैं।

से अधिक