कज़ाकिस्तान के अस्ताना में जारी एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में बुधवार को भारत की उभरती हुई स्टार अंतिम पंघाल ने रजत पदक हासिल किया। आपको बता दें कि वे इस साल अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं।
18 वर्षीय अंतिम पंघाल ने 53 किग्रा भार वर्ग के फ़ाइनल तक पहुंचने के क्रम में सिर्फ़ एक अंक ही गंवाया। हालांकि, फ़ाइनल में उनका सामना जापान की अकारी फुजिनामी से हुआ जो 2021 विश्व चैंपियन रह चुकी हैं। जापानी पहलवान ने पंघाल को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से हराया।
19 वर्षीय जापानी पहलवान ने अब तक अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस प्रतियोगिता के फ़ाइनल से पहले तक उनके द्वारा खेली गई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के 118 मैचों में अब तक उन्हें कोई हरा नहीं सका था। यह उनकी लगातार 119वीं जीत है।
शुरूआती दौर में, अंतिम पंघाल ने सिंगापुर की दिग्गज एलविना लिम को फॉल के माध्यम से हराया और फिर क्वार्टर-फ़ाइनल में चीन के ली डेंग के ख़िलाफ़ 6-0 के अंतर से जीत दर्ज की।
सेमी-फ़ाइनल में पंघाल ने उज़्बेकिस्तान की अक्तेंगे केउनिमजाएवा के ख़िलाफ़ 4-0 की बढ़त बनाई। हालांकि, इसके बाद उन्होंने दिन का पहला अंक गंवाया। लेकिन, बाउट में अपनी पकड़ को बरक़रार रखते हुए अंतिम पंघाल ने अपने प्रतिद्वंदी को पिन के माध्यम से हराकर स्वर्ण पदक मुक़ाबले में अपनी जगह पक्की कर ली, जहां उन्हें हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
शेष चार भारतीय महिला पहलवान- अंशु मलिक (57 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), मनीषा (65 किग्रा) और रीतिका हुड्डा (72 किग्रा) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
2021 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अंशु मलिक ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मंगोलिया की एर्डेनेसुवद बैट एर्डेने को 10-0 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
अंशु मलिक को सेमी-फ़ाइनल में पूर्व एशियाई चैंपियन और इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली जापान की साए नानजो के ख़िलाफ़ 5-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी। इससे पहले, भारतीय पहलवान चीन की क्यू झांग और सिंगापुर की डेनिएल सु चिंग लिम को हराकर सेमी-फ़ाइनल तक पहुंचीं थीं।
टोक्यो 2020 ओलंपियन सोनम मलिक को क्वार्टर-फ़ाइनल मैच में 2017 विश्व चैंपियन मंगोलिया की ओरखोन प्योरवदोर्ज के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, प्योरवदोर्ज के फ़ाइनल में पहुंचने के कारण, सोनम मलिक को रेपेचाज राउंड में खेलने का मौक़ा मिला, जहां जीत दर्ज करते हुए उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया।
कांस्य पदक मुक़ाबले में सोनम मलिक ने 2019 एशियाई चैंपियन और मौजूदा विश्व नंबर 2 पहलवान, चीन की जिआओजुआन लुओ को 5-1 से हराया।
मनीषा ने राउंड-रॉबिन फ़ॉर्मेट में प्रतिस्पर्धा करते हुए 72 किग्रा भार वर्ग की स्पर्धा के सेमी-फ़ाइनल में जगह बनाई। लेकिन, उन्हें जापान की अंडर-20 विश्व चैंपियन महिरो योशिताके ने मात दी। कांस्य पदक बाउट में कज़ाकिस्तान की अल्बिना कैरगेल्डिनोवा को हराकर मनीषा ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
इस बीच रीतिका हुड्डा ने क्वालिफ़िकेशन राउंड में किर्गिस्तान की नुर्ज़त नुर्ताएवा को 6-3 से हराया लेकिन सेमी-फ़ाइनल में जापान की सुमिरे निकुरा के ख़िलाफ़ एक कड़े मुक़ाबले में उन्हें 5-4 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
रीतिका हुड्डा ने दिन की अपनी सबसे बड़ी जीत उज़्बेकिस्तान की स्वेतलाना ओकनाजारोवा के ख़िलाफ़ हासिल की। भारतीय पहलवान ने कांस्य पदक अपने नाम करने के लिए 2018 युवा ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता ओकनाजारोवा को 5-1 से शिकस्त दी।
भारतीय महिला पहलवानों ने 2 रजत और 5 कांस्य जीतते हुए 7 पदकों के साथ एशियाई चैंपियनशिप 2023 में अपना अभियान समाप्त किया जिसमें बुधवार को जीते गए 5 पदक भी शामिल हैं।
मंगोलिया के उलानबटार में पिछले साल आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में भारतीय महिला पहलवानों ने 5 पदक जीते थे जिसमें 2 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल थे।