एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022: हर्षदा गरुड़ ने जीता कांस्य पदक, झिली डालाबेहेरा पदक से चूकीं

18 वर्षीय भारतीय भारोत्तोलक ने महिलाओं की 45 किग्रा वर्ग में कुल 152 किग्रा का भार उठा कर पदक जीता।

2 मिनटद्वारा रौशन कुमार
Harshada Garud, Indian weightlifter.
(Khelo India)

भारतीय वेटलिफ्टर और मौजूदा जूनियर विश्व चैंपियन हर्षदा गरुड़ ने शनिवार को बहरीन के मनामा में एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022 में महिलाओं की 45 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता।

हर्षदा गरुड़ ने स्नैच में 68 किग्रा भार उठाया और इसके बाद क्लीन एंड जर्क में 84 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ कुल 152 किग्रा का भार उठाया। सीनियर स्तर पर यह उनका पहला बड़ा पदक था।

18 वर्षीय भारतीय भारोत्तोलक ने फिलीपींस की रोज़ रामोस के साथ संयुक्त रूप से 152 किग्रा का भार उठाया था। लेकिन भारतीय वेटलिफ्टर ने 68 किग्रा की बेहतर स्नैच लिफ्ट की जिसके लिए उन्हें कांस्य पदक से सम्मानित किया गया था।

आपको बता दें कि कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में स्नैच, क्लीन एंड जर्क और टोटल लिफ्ट के लिए अलग से पदक दिए जाते हैं जबकि ओलंपिक में कुल लिफ्ट के लिए पदक दिए जाते हैं।

वियतनाम की खोंग माई फुओंग ने कुल 166 किग्रा (78 किग्रा स्नैच + 88 किग्रा क्लीन एंड जर्क) के साथ स्वर्ण पदक जीता तो वहीं इंडोनेशिया की एस नफ़ीसातुल हरिरोह ने 162 किग्रा (71 किग्रा + 91 किग्रा) का भार उठा कर रजत पदक जीता।

इससे पहले जुलाई में हर्षदा गरुड़ ने कुल 157 किग्रा का भार उठा कर एशियन यूथ और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इसके अलावा मई में उन्होंने IWF जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भारोत्तोलक बनकर इतिहास भी रचा था।

महिलाओं की 49 किग्रा में गत चैंपियन झिली डालाबेहेरा 171 किग्रा (77 किग्रा + 94 किग्रा) की संयुक्त लिफ्ट के साथ चौथे स्थान पर रहीं। वहीं, विश्व जूनियर रजत पदक विजेता और उनकी हमवतन ज्ञानेश्वरी यादव ने 171 किग्रा (76 किग्रा + 95 किग्रा) के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ के साथ पांचवां स्थान हासिल किया।

तुर्कमेनिस्तान की युलदुज जुमाबायेवा ने 172 किग्रा (75 किग्रा + 97 किग्रा) के कुल प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता। चीन की वांग जियाली ने 186 किग्रा (81 किग्रा + 105 किग्रा) की संयुक्त लिफ्ट के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि चीनी ताइपे की चेंग जिंग लिन ने 181 किग्रा (79 किग्रा + 102 किग्रा) का भार उठा कर रजत पदक अपने नाम किया।

टोक्यो 2020 ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू इस कॉन्टिनेंटल मीट में प्रतिस्पर्धा नहीं कर रही हैं। एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022 का समापन 16 अक्टूबर को होगा।