एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023: नवीन कुमार और पवन सहरावत करेंगे भारत की अगुवाई - जानिए क्या है पूरी टीम
शानदार रेडर परदीप नरवाल और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक निवास हुड्डा को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली।
कोरिया रिपब्लिक के बुसान में अगले महीने होने वाली एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 में स्टार रेडर नवीन कुमार और पवन सहरावत भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।
6 साल के बाद खेली जा रही इस महाद्वीपीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए भारत ने 12 सदस्यीय टीम का चयन किया है। चैंपियनशिप का आयोजन 27 जून से लेकर 30 जून तक होगा।
प्रो कबड्डी लीग में अब तक के सबसे सफलतम रेडर परदीप नरवाल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान ऑलराउंडर दीपक निवास हुड्डा भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप के लिए भारतीय कबड्डी टीम का चयन करने के लिए पिछले सप्ताह बिहार की राजधानी पटना में स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ट्रायल का आयोजन किया गया था।
सुरेंदर गिल, सुरेंदर नाडा, गिरीश मारुति एर्नाक, सिद्धार्थ देसाई, मनिंदर सिंह, रविंदर पहल और महेंद्र सिंह जैसे कुछ अन्य उल्लेखनीय नाम भी भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके।
PKL सीजन 9 के शीर्ष रेडर अर्जुन देशवाल, अनुभवी रेडर नवीन कुमार और पवन सहरावत के साथ मिलकर टीम के आक्रमण को मज़बूती देंगे। वहीं, अनुभवी सुरजीत सिंह और नितेश कुमार के कंधों पर डिफ़ेंस को मज़बूती देने का दारोमदार होगा।
आपको बता दें कि प्रो कबड्डी लीग के पिछले संस्करण से चोट के कारण बाहर होने के बाद पवन सहरावत इस प्रतियोगिता से प्रतिस्पर्धा में वापसी कर रहे हैं।
एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारतीय कबड्डी टीम में जगह बनाने वाले अन्य खिलाड़ियों में डिफ़ेंडर सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल और विशाल भारद्वाज के साथ ऑलराउंडर नितिन रावल का नाम भी शामिल है।
भारतीय कबड्डी टीम का प्रबंधन पूर्व राष्ट्रीय कोच भास्करन एडाचेरी करेंगे। अशन कुमार और संजीव कुमार कोच की भूमिका निभाएंगे।
भारतीय कबड्डी टीम अब तक खेले गए आठ संस्करणों में से सात में स्वर्ण पदक जीत कर एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप के इतिहास की सबसे सफल टीम है।
भारतीय टीम प्रतियोगिता की मौजूदा चैंपियन भी है। उन्होंने साल 2017 में ईरान के गोरगन में हुए चैंपियनशिप के फ़ाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर ख़िताब हासिल किया था।
एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023: जानें क्या है पूरी भारतीय टीम
अर्जुन देशवाल, नवीन कुमार, सचिन, असलम मुस्तफ़ा इनामदार, मोहित गोयत, सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, नितिन रावल, नितेश कुमार, सुरजीत सिंह, विशाल भारद्वाज, पवन कुमार
स्टैंड-बाई खिलाड़ी: विजय, शुभम शशिकांत शिंदे
कोच: अशन कुमार, संजीव कुमार
मैनेजर: भास्करन एडाचेरी