एशियन कबड्डी चैंपियनशिप 2023 की तारीखों की हुई घोषणा, बुसान करेगा मेज़बानी

छह साल के अंतराल के बाद एशियाई कबड्डी का आयोजन 27 से 30 जून तक किया जाएगा। यह प्रतियोगिता आख़िरी बार साल 2017 में ईरान के गोरगन में आयोजित हुई थी।

2 मिनटद्वारा शिखा राजपूत
Kabaddi
(2006 DAGOC)

एशियन कबड्डी चैंपियनशिप 2023 दक्षिण कोरिया के बुसान में 27 से 30 जून तक आयोजित की जाएगी।

आपको बता दें कि महाद्वीपीय कबड्डी प्रतियोगिता छह साल के अंतराल के बाद खेली जाएगी। पिछला संस्करण साल 2017 में ईरान के गोरगन में संपन्न हुआ था।

साल 1980 में उद्घाटन टूर्नामेंट के बाद, इस चैंपियनशिप के ज़रिए भारत, पाकिस्तान, ईरान और बांग्लादेश सहित विभिन्न एशियाई देशों की टीमें एक साथ एक मंच पर आई हैं।

एशियन कबड्डी चैंपियनशिप के इतिहास में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम सबसे सफल टीम में से एक है। भारतीय टीम ने 8 संस्करणों से 7 स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। वहीं, ईरान ने मलेशिया के कांगर में आयोजित साल 2003 के संस्करण में ख़िताब हासिल किया था।

2017 में फ़ाइनल में पाकिस्तान को 36-22 से हराकर भारत मौजूदा चैंपियन है।

इसके अलावा महिला वर्ग में भी भारत डिफे़डिंग चैंपियन है। उन्होंने 2017 के फ़ाइनल में दक्षिण कोरिया को 42-20 से करारी शिकस्त दी थी।

इस प्रतियोगिता में भारतीय महिला कबड्डी टीम सबसे सफल टीम है, जिसने 4 स्वर्ण पदक जीते हैं। वहीं, दक्षिण कोरिया ने अब तक 5 संस्करणों में एक ख़िताब अपने नाम किया है।

एशियन कबड्डी मीट और एशियाई खेल के लिए 40 संभावित पुरुष खिलाड़ियों के लिए कोचिंग कैंप का शुभारंभ 4 मई को बिहार के पटना में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हुआ था। यह कैंप 18 मई को समाप्त होगा।

तीन कोच आशान कुमार, ई भास्करन और संजीव बालियान के नेतृत्व में एशियन कैंप आयोजित किया जा रहा है। प्रो कबड्डी लीग (PKL) के मशहूर कोच ई भास्करन पहले भी राष्ट्रीय कोच रह चुके हैं।

एशियन कबड्डी चैंपियनशिप के लिए भारतीय पुरुष कबड्डी टीम का चयन करने के लिए 17 मई को बिहार के पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ट्रायल होगा।

एशियन कबड्डी चैंपियनशिप 2023: संभावित पुरुष खिलाड़ी

राकेश, विजय, दुर्गेश कुमार, मोहित, नितेश कुमार, शुभम कुमार, सुरेंद्र गिल, जयदीप, मीतू, मोहित, मोहित गोयत, प्रदीप, सौरभ, सुरेंद्र नाडा, विशाल भारद्वाज, सागर बी कृष्ण, आकाश संतोष शिंदे, असलम इनामदार, शंकर भीमराज गादी, गिरीश एर्नाक, पंकज मोहिते, शुभम, सिद्धार्थ देसाई, मनिंदर सिंह, नितिन रावल, परवेश, पवन कुमार, रविंदर पहल, सुनील कुमार, विकास, दीपक हुड्डा, सचिन, अर्जुन देसवाल, महेंद्र सिंह, मनजीत, नवीन कुमार, सुरजीत, अभिषेक मनोकरण, अबिनेश नादराजन, अभिषेक, रोहित तोमर