एशियाई खेल 2023: वीवीएस लक्ष्मण और ऋषिकेश कानितकर होंगे भारतीय क्रिकेट टीम के कोच

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच होंगे जबकि ऋषिकेश कानितकर हांगझोऊ गेम्स 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच की भूमिका में नज़र आएंगे।

3 मिनटद्वारा अरसलान अहमर
Indian men's cricket team coach VVS Laxman, Asian Games 2023   
(Getty Images)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और ऋषिकेश कानितकर एशियन गेम्स 2023 में क्रमशः भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के कोच नियुक्त किए गए हैं। एशियाई खेल 2023 पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है।

बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा लेने वाली 15 सदस्यीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच होंगे। आपको बता दें सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ इस टीम के कप्तान होंगे। 48 वर्षीय वीवीएस लक्ष्मण ने पिछले महीने आयरलैंड दौरे के दौरान हेड कोच राहुल द्रविड़ की ग़ैरमौजूदगी में सीनियर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच की भूमिका निभाई थी। 

भारत की तरफ से खेलते हुए वीवीएस लक्ष्मण ने 134 टेस्ट मैचों में 8781 रन और वनडे क्रिकेट में 86 मैचों में 2338 रन बनाए हैं। भारत के पूर्व लेग स्पिनर साईराज बहुतुले भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ी कोच होंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हांगझोऊ 2023 में दूसरे दर्जे की भारतीय क्रिकेट टीम को मैदान में उतारने का फ़ैसला किया है, क्योंकि सीनियर भारतीय क्रिकेट टीम 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 में हिस्सा ले रही है।

19वें एशियाई खेल में क्रिकेट मैच 19 सितंबर से 7 अक्टूबर तक हांगझोऊ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में खेले जाएंगे।

इस बीच ऋषिकेश कानितकर स्टैंड-इन कप्तान स्मृति मंधाना के नेतृत्व में 15 सदस्यीय महिला टीम के साथ बतौर कोच यात्रा करेंगे। आपको बता दें महिला टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा है जिसकी वजह से स्मृति मंधाना शुरुआत के दो मैचों में टीम की कप्तानी करेंगी।

48 वर्षीय ऋषिकेश कानितकर के नेतृत्व में महिला टीम ने फरवरी में आईसीसी महिला T20 विश्व कप के सेमी-फाइनल तक का सफ़र तय किया था।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर में कुल 34 एकदिवसीय मैचों में 339 रन बनाने के साथ 17 विकेट हासिल किए हैं। कानितकर ने भारत के लिए सिर्फ़ दो टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 74 रन बनाए हैं।

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 3 अक्टूबर को क्वार्टर-फाइनल स्टेज से अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि सेमी-फाइनल और स्वर्ण पदक मैच क्रमशः 6 और 7 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी 21 सितंबर से शुरू होने वाले क्वार्टर-फाइनल मुक़ाबले से प्रतियोगिता की शुरुआत कर रही है। सेमी-फाइनल और स्वर्ण पदक मैच क्रमशः 24 और 25 सितंबर को खेले जाएंगे।

आपको बता दें भारतीय क्रिकेट टीमें एशियन गेम्स में अपना डेब्यू कर रही हैं। क्रिकेट को पहली बार 2010 के ग्वांगझोऊ खेलों में शामिल किया गया था और 2014 इंचियोन खेलों के लिए इसे पदक खेल के रूप में बरक़रार रखा गया था। भारत की क्रिकेट टीम ने इन दोनों संस्करणों में हिस्सा नहीं लिया था। क्रिकेट को 2018 जकार्ता खेलों से हटा दिया गया था, लेकिन अब हांगझोऊ में इसकी वापसी हो रही है।

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम कोचिंग स्टाफ

  • वीवीएस लक्ष्मण- मुख्य कोच
  • साईराज बहुतुले - गेंदबाजी कोच
  • मुनीश बाली- फील्डिंग कोच

भारतीय महिला क्रिकेट टीम कोचिंग स्टाफ

  • ऋषिकेश कानितकर - मुख्य कोच
  • राजीब दत्ता - गेंदबाजी कोच
  • सुभादीप घोष - फील्डिंग कोच
से अधिक