एशियन गेम्स 2023 कबड्डी: भारत ने बांग्लादेश को एकतरफा मुक़ाबले में 55-18 से हराकर किया शानदार आग़ाज़

भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने बांग्लादेश की टीम को 4 बार ऑल-आउट किया। भारत अपने अगले मैच में बुधवार को थाईलैंड से भिडे़गा।

3 मिनटद्वारा रौशन प्रकाश वर्मा
India vs Bangladesh kabaddi, Asian Games 2023 at Hangzhou.
(Olympics.com)

एशियन गेम्स 2023 कबड्डी में भारतीय पुरुष टीम ने मंगलवार को ग्रुप ए के अपने पहले मुक़ाबले में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 55-18 से जीत दर्ज की।

हांगझोऊ के जिआओशान गुआली स्पोर्ट्स सेंटर में खेलते हुए भारतीय टीम ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और कुल 4 बार बांग्लादेश को ऑल-आउट किया। वहीं, बांग्लादेश ने पूरे मैच में 4 सुपर टैकल किए।

भारत की ओर से नवीन कुमार ने एक बांग्लादेशी डिफेंडर को आउट कर स्कोरिंग की शुरुआत की जिसके बाद अगले रेड में उन्हें एक बोनस मिला और भारतीय टीम की बढ़त दोगुनी हो गई।

वहीं, अर्जुन देशवाल ने भी टीम को शुरुआती अंक दिलाए जिसकी बदौलत मैच में 5 मिनट गुज़रने के अंदर ही टीम इंडिया ने पहला ऑल-आउट करते हुए 11-1 की बढ़त हासिल की।

बांग्लादेश ने भारतीय कप्तान पवन सहरावत और नवीन कुमार को सुपर टैकल से आउट कर कुछ चुनौती पेश करने की कोशिश की लेकिन वे भारत के खिलाड़ियों के दमदार डिफेंस और रेड के आगे असफल रहे।

पहले हाफ में भारतीय रेडर की शानदार प्रदर्शन की मदद से टीम इंडिया ने 24-9 की मज़बूत बढ़त हासिल की। नवीन और अर्जुन के तेज-तर्रार रेड और भारतीय डिफेंस के आगे बांग्लादेश के खिलाड़ी संघर्ष करते नज़र आए।

पवन सहरावत की अगुवाई वाली भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने दूसरे हाफ में भी अपना जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखा और दूसरी बार बांग्लादेश को ऑल-आउट करते हुए 27 अंकों की बड़ी बढ़त हासिल की।

भारतीय टीम ने लगातार अंक बटोरना जारी रखा और 55-13 के बड़े अंतर के साथ मैच को बांग्लादेश की पकड़ से दूर कर दिया। इस बीच, मैच में 5 मिनट से भी कम समय शेष रहते हुए बांग्लादेश ने लगातार दो सुपर टैकल में आकाश शिंदे को आउट किया। 

बांग्लादेश की ओर से कप्तान मोहम्मद तुहीन और शा मोहम्मद ने कुछ प्रभाव दिखाने की कोशिश की लेकिन उन्हें टीम के अन्य खिलाड़ियों का भरपूर सहयोग नहीं मिल सका। बांग्लादेश की टीम ने कुछ मौक़ों पर बेहतरीन टैकल करने के अलावा लगातार अंक गंवाए और एक संतुलित भारतीय टीम के ख़िलाफ़ उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी।

भारत ग्रुप ए का अपना अगला मुक़ाबला थाईलैंड के ख़िलाफ़ खेलेगा, जो बुधवार, 4 अक्टूबर को 8:30 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज का अपना अंतिम मैच गुरुवार को चीनी ताइपे के ख़िलाफ़ खेलेगी। ग्रुप की शीर्ष दो टीमें शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

इससे पहले भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सोमवार को चीनी ताइपे के ख़िलाफ़ 34-34 से टाई के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी।

से अधिक