एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अमित पंघल और विकास कृष्ण के पदक पक्के 

अमित पंघल, विकास कृष्ण और वरिंदर सिंह ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारत के रिकॉर्ड 15 पदक पक्के हैं।

3 मिनटद्वारा लक्ष्य शर्मा
Amit Panghal in action at the Asian championships quarters

बुधवार को दुबई में एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल (Amit Panghal) और विकास कृष्ण (Vikas Krishan) ने अपने-अपने वर्ग में सेमीफाइनल में जगह बनाई।

बुधवार को 5 में से 3 मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस टूर्नामेंट में अब तक भारत के 15 पदक पक्के हो चुके हैं, यह किसी भी एशियन चैंपियनशिप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले साल 2013 के संस्करण में भारत ने 13 पदक जीते थे।

52 किग्रा वर्ग में मौजूदा एशियन चैंपियन पंघल ने दिन की शुरुआत मंगोलिया के खरखू एनखमंदाख (Kharkhuu Enkhmandakh) पर जीत दर्ज कर की, हालांकि उन्हें अपने विरोधी से कड़ी टक्कर मिली।

भारतीय बॉक्सर अपने पैरों का तेजी से इस्तेमाल कर रहे थे, और उन्होंने एनखमंदाख की आक्रामक रणनीति का मुकाबला करने के लिए तीनों राउंड में एक सुरक्षित दूरी बनाए रखी।

पूरे मैच के दौरान दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे को टक्कर दी लेकिन अंत में पंघल भारी पड़े।

पहले राउंड में दोनों बॉक्सर ज्यादा आक्रामक नहीं दिखे लेकिन दूसरे और तीसरे राउंड में पंघल ने लगातार काउंटर-पंच मारे, जिसमें एक हुक ने एनखमंदाख के माउथ गार्ड को भी हटा दिया।

मंगोलिया के इस बॉक्सर ने वापसी की कोशिश की लेकिन आखिर में पंघल 3-2 से जीतने में सफल रहें।

पंघल की एनखमंदाख पर दूसरी सीधी जीत थी। दोनों इससे पहले पिछले साल जॉर्डन में एशियन ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर में भिड़े थे।

इस जीत के साथ, गत चैंपियन पंघल ने 2019 में स्वर्ण और 2017 में कांस्य के बाद लगातार तीसरे एशियन चैंपियनशिप में मेडल पक्का कर लिया।

अमित पंघल अब सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के साकेन बिबोसिनोव (Saken Bibossinov) से भिड़ेंगे, जिन्हें उन्होंने 2019 विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हराया था।

इसके बाद टोक्यो का टिकट हासिल कर चुके ओलंपियन विकास कृष्ण (69 किग्रा) ने ईरान के मोस्लेम मघसौदी अमीरी (Moslem Maghsoudi Amiri) को 4-1 के स्प्लिट फैसले से हराया, जबकि लाइटवेट मुक्केबाज वरिंदर सिंह (Varinder Singh) ने फिलीपींस के जेरे सैमुअल डे को सर्वसम्मत निर्णय से हराया।

अब विकास शीर्ष वरीयता प्राप्त एशियन गेम्स और एशियन चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान के बटुरोव बोबो उस्मोन (Baturov Bobo Usmon) से भिड़ेंगे। वहीं वरिंदर सिंह अपन सेमीफाइनल मुकाबले में ईरान के दानियाल शाहबख्श (Daniyal Shahbakhsh) के खिलाफ मैट में उतरेंगे।

टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले आशीष कुमार (Ashish Kumar) 75 किग्रा डिवीजन में 3-2 के स्पिल्ट फैसले से, वर्ल्ड चैंपियनशिप रजत पदक विजेता कजाकिस्तान के अबिलखान अमानकुल (Abilkhan Amankul) से हार गए।

आशीष के अलावा नरेंद्र (+91 किग्रा) को भी हार झेलनी पड़ी। उन्हें विश्व चैंपियनशिप के दो बार के रजत पदक विजेता कजाकिस्तान के कामशीबेक कुंकाबायेव (Kamshybek Kunkabayev) ने 5-0 से हराया।

छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम (MC Mary Kom) समेत दस भारतीय महिला मुक्केबाज गुरुवार को सेमीफाइनल में उतरेंगी।

भारत ने टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले 7 भारतीय मुक्केबाजों सहित 19 सदस्यीय टीम को एशियन चैंपियनशिप के लिए भेजा है, जिसमें 17 देशों के 150 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं।

से अधिक