टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी सिमरनजीत कौर का एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पदक पक्का

पूर्व एशियाई चैंपियन शिव थापा समेत छह भारतीय मुक्केबाजों में से पांच ने दूसरे दिन दुबई में अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीते।

3 मिनटद्वारा लक्ष्य शर्मा
Simranjit Kaur Asian championships quarters 2021

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (Simranjit Kaur) ने मंगलवार को दुबई में अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतने के बाद एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 में पदक पक्का कर लिया है।

भारत के छह मुक्केबाज टूर्नामेंट के दूसरे दिन रिंग में उतरे, जिसमें से पांच सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहें। चार बार के एशियाई चैंपियनशिप पदक विजेता और ओलंपियन शिव थापा (Shiva Thapa) भी सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहें।

पिछले महीने ही कोरोना से संक्रमित होने वाली भारतीय महिला सिमरनजीत कौर ने उज्बेकिस्तान की रेखोना कादिरोव को 60 किग्रा वर्ग में 4: 1 के स्प्लिट फैसले से हराया।

सिमरनजीत ने संभली हुई शुरुआत की, लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने कादिरोव के चेहरे पर कई प्रहार किए।

अंतिम राउंड में, कादिरोव ने खेल में वापस आने पूरी कोशिश की, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने उनके हर हमले का जवाब अच्छे से दिया।

सेमीफाइनल में सिमरनजीत कौर का सामना कजाकिस्तान की रिम्मा वोलोसेंको (Rimma Volossenko) से होगा।

इससे पहले शिव थापा ने मेंस 64 किग्रा क्वार्टर फाइनल में कुवैत के नादेर ओदह (Nader Odah) को 5-0 से हराकर खुद का लगातार पांचवां एशियाई चैंपियनशिप पदक पक्का किया। सेमीफाइनल में यह भारतीय  ताजिकिस्तान के शीर्ष वरीयता प्राप्त बखोदुर उसमोनोव (Bakhodur Usmonov) से भिड़ेंगे।

थापा एशियाई प्रतियोगिता में 2013 में स्वर्ण, 2017 में एक रजत और दो कांस्य पदक (2015 और 2019) जीत चुके हैं।

मंगलवार को हुए अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में संजीत (Sanjeet**)** (मेंस 91 किग्रा) ने ताजिकिस्तान के जसुर कुर्बोनोव (Jasur Qurbonov) को 5-0 से हराया। वहीं साक्षी (Sakshi) (वूमेंस 54 किग्रा) ने तजाकिस्तान की रूहाफ्जो हकजारोवा (Ruhafzo Haqazarova) को सर्वसम्मत निर्णय से शिकस्त दी, और वहीं जैस्मीन (Jaismine) (वूमेंस 57 किग्रा) ने मंगोलिया की ओयुंटसेटसेग येसुगेन (Oyuntsetseg Yesugen) को 4-1 से स्प्लिट फैसले के हिसाब से मात दी।

कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (Mohammad Hussamuddin) दिन में हारने वाले एकमात्र भारतीय मुक्केबाज थे। वह मेंस 56 किग्रा क्वार्टर फाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त मिराज़िज़्बेक मिर्ज़ाहिलोव (Mirazizbek Mirzahalilov) से 4-1 से हार गए।

बुधवार के क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके मुक्केबाज अमित पंघल (Amit Panghal) (52 किग्रा), विकास कृष्ण (Vikas Krishan) (69 किग्रा) और आशीष कुमार (Ashish Kumar)(75 किग्रा) सहित पांच भारतीय एक्शन में दिखेंगे। वरिंदर (Varinder**)** (60 किग्रा) और नरेंद्र (Narender**)** (91 किग्रा) अन्य दो बॉक्सर भी रिंग में उतरेंगे।

भारत ने टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले 7 भारतीय मुक्केबाजों सहित 19 सदस्यीय टीम को एशियन चैंपियनशिप के लिए भेजा है, जिसमें 17 देशों के 150 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं।

एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2019 में बैंकॉक में पिछले संस्करण में आया था, जहां उन्होंने दो स्वर्ण सहित 13 पदक जीते थे।