WTT स्टार कंटेंडर दोहा 2022: मनिका बत्रा, जी साथियान और शरत कमल पेश करेंगे भारतीय चुनौती - देखें लाइव स्ट्रीमिंग
टोक्यो ओलंपियन सुतीर्था मुखर्जी और एशियन गेम्स के पदक विजेता एंथनी अमलराज क्वालीफायर से शुरुआत करेंगे। लाइव देखें!
भारत की टॉप टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, साथियान गणानाशेखरन और शरत कमल शुक्रवार से शुरू हो रहे WTT स्टार कंटेंडर दोहा 2022 में एक्शन में नजर आएंगे।
दोहा में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत के 14 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें 6 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। ये टेबल टेनिस टूर्नामेंट लुसैल स्पोर्ट्स एरीना में खेला जाएगा, जिसका समापन 31 मार्च को होगा।
मेंस सिंगल्स में मुख्य ड्रॉ से जी साथियान और शरत कमल अपने-अपने मुकाबले का आगाज करेंगे। कई टूर्नामेंट में जल्दी बाहर होने के चलते दोनों खिलाड़ियों की WTT रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली है, ऐसे में इनसे दोहा में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
साथियान दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी थे, जो अब 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि शरत कमल को 7 पायदान का नुकसान हुआ है और वह फिलहाल 41वें स्थान पर हैं।
एशियाई खेलों के पदक विजेता एंथनी अमलराज, मानव ठक्कर, मुदित दानी, सानिल शेट्टी मेंस सिंगल्स के क्वालीफायर से अपना आगाज करेंगे।
मनिका बत्रा को भी दो पायदान का नुकसान हुआ है और वह अब 48वें स्थान पर हैं, वह वूमेंस सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश पाने वाली एकमात्र भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी होंगी।
वूमेंस डबल्स के मुख्य ड्रॉ में मनिका बत्रा की पार्टनर अर्चना कामथ को वूमेंस सिंगल्स में क्वालीफायर खेलना होगा।
मिक्स्ड डबल्स में बत्रा और साथियान की जोड़ी कोर्ट में होगी। दुनिया की सातवें नंबर की भारतीय जोड़ी दोहा में जारी WTT कंटेंडर के फाइनल में है।
टोक्यो ओलंपियन सुतीर्था मुखर्जी, श्रीजा अकुला, अहिका मुखर्जी, दीया चितले, रीथ टेनिसन और ताकेमे सरकार अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं, जो वूमेंस सिंगल्स के क्वालीफाइंग राउंड से आगाज करेंगी।
WTT कंटेंडर मस्कट में वूमेंस डबल्स का रजत पदक जीतने वाली सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी क्वालीफायर से शुरुआत करेंगी। जबकि मनिका बत्रा-अर्चना कामथ छठे स्थान पर हैं, जो वूमेंस डबल्स के मुख्य ड्रॉ में हैं।
वहीं मेंस डबल्स के मुख्य ड्रॉ में साथियान के बजाय शरत कमल अपनी जोड़ी मानव ठक्कर के साथ बनाएंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेता सानिल शेट्टी और एंथनी अमलराज को हालांकि क्वालीफायर से गुजरना होगा।
मानव ठक्कर अर्चना कामथ की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के मुख्य ड्रॉ में भी भाग लेगी। दोनों ने मस्कट में हुए WTT कंटेंडर में सिल्वर जीता था, लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत में ये जोड़ी WTT कंटेंडर दोहा के 16वें राउंड में ही लड़खड़ा गई थी।
WTT स्टार कंटेंडर दोहा 2022: भारतीय टेबल टेनिस टीम
मेंस सिंगल्स
मुख्य ड्रॉ - जी साथियान, शरत कमल
क्वालीफायर- एंथनी अमलराज, मानव ठक्कर, मुदित दानी, सानिल शेट्टी
मेंस डबल्स
मुख्य ड्रॉ - मानव ठक्कर/शरत कमल
क्वालीफायर - सानिल शेट्टी/अमलराज एंथनी
वूमेंस सिंगल्स
मुख्य ड्रॉ - मनिका बत्रा
क्वालीफायर - अर्चना कामथ, सुतीर्था मुखर्जी, श्रीजा अकुला, अहिका मुखर्जी, दीया चितले, रीथ टेनिसन, ताकेमे सरकार
वूमेंस डबल्स
मुख्य ड्रॉ - अहिका मुखर्जी/सुतीर्था मुखर्जी
क्वालीफायर - मनिका बत्रा/अर्चना कामथ
म****िक्स्ड डबल्सI
जी साथियान/मनिका बत्रा, मानव ठक्कर/अर्चना कामथ
जानें भारत में कहां देखें WTT स्टार कंटेंडर दोहा 2022 का लाइव प्रसारण?
WTT स्टार कंटेंडर दोहा 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग वर्ल्ड टेबल टेनिस के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगी। भारत में टेबल टेनिस टूर्नामेंट का कोई सीधा प्रसारण नहीं होगा।