वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में अंशु मलिक ने जीता ऐतिहासिक सिल्वर, सरिता मोर को मिला ब्रॉन्ज़

महिलाओं के 57 किग्रा फाइनल में अंशु मलिक ओलंपिक चैंपियन हेलेन मारौलिस से हार गईं। वह विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं।

3 मिनटद्वारा लक्ष्य शर्मा
Anshu Malik.
(United World Wrestling)

भारत की स्टार पहलवान अंशु मलिक (Anshu Malik) ने गुरुवार को नॉर्वे के ओस्लो में वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2021 में महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया।

इस उपलब्धि ने टोक्यो ओलंपियन अंशु मलिक को विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बना दिया है।

इससे पहले वर्ल्ड  चैंपियनशिप में केवल चार भारतीय महिला पहलवानों ने कांस्य जीता था। गीता फोगाट (Geeta Phogat) और बबीता फोगाट (Babita Phogat) (दोनों 2012), पूजा ढांडा (Pooja Dhanda) (2018) और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) (2019) कांस्य पदक जीतने का कारनामा कर चुकी हैं।

अंशु मलिक फाइनल में 2016 रियो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और टोक्यो 2020 कांस्य पदक विजेता यूएसए की हेलेन मारौलिस (Helen Maroulis) से हार गईं।

भारतीय पहलवान ने बाउट का पहला अंक जीता लेकिन मारौलिस ने जल्द ही 4-1 की बढ़त ले ली, इसके बाद अंशु ने वापसी की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाई। जिसके बाद हेलेन ने अपना तीसरा वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड आसानी से जीत लिया।

सरिता मोर ने जीता ब्रॉन्ज़ मेडल

दो बार की एशियन चैंपियन भारत की सरिता मोर (Sarita Mor) ने भी प्लेऑफ में स्वीडन की सारा लिंडबोर्ग (Sara Lindborg) को 8-2 से हराकर वूमेंस 59 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता।

अप्रैल में अल्माटी में एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली सरिता मोर ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। इससे पहले सरिता ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कनाडा की गत विश्व चैंपियन लिंडा मोरिस (Linda Morais) को मात दी थी।

गुरुवार को ओस्लो मीट में पुरुषों के फ्रीस्टाइल पहलवानों के फेल होने के बाद अंशु और सरिता के पदकों ने भारत का खाता खोल दिया।

एशियन चैंपियन दिव्या काकरान (Divya Kakran) महिलाओं के 72 किग्रा वर्ग के पहले रेपचेज दौर में मंगोलिया की दावानासन एन्ख अमर (Davaanasan Enkh Amar) से हारने के बाद पदक से चूक गई।

वहीं दूसरी तरफ भारत के ग्रीको-रोमन पहलवान पदक और रेपचेज राउंड से पहले ही बाहर हो गए।

55 किग्रा इवेंट में, संदीप (Sandeep) राउंड ऑफ 16  में तुर्की के एकरेम ओजटर्क (Ekrem Ozturk) से हार गए, जबकि विकास (Vikas) 72 किग्रा के क्वालिफिकेशन दौर में तुर्की के केंगिज़ अर्सलान (Cengiz Arslan) से हारकर बाहर हो गए।

77 किग्रा में प्रतिस्पर्धा कर रहे साजन (Sajan) ने क्वालिफिकेशन राउंड में नॉर्वे के एक्सौस मुकुबू (Exauce Mukubu) को हराया लेकिन फिर राउंड ऑफ 16 में हंगरी के तमस लेवई (Tamas Levai) से हार गए।

वहीं भारत के हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh) 82 किग्रा के क्वालिफिकेशन राउंड में ईरान के पेजमैन पोष्टम (Pejman Poshtam) से हारकर बाहर हो गए।