महिला जूनियर एशिया कप 2023: भारत और दक्षिण कोरिया का मुक़ाबला 2-2 से रहा ड्रॉ

भारत की ओर से दीपिका सोरेंग और दीपिका ने 1-1 गोल किया। भारत अपना अगला मैच गुरुवार, 8 जून को चीनी ताइपे के ख़िलाफ़ खेलेगा।

3 मिनटद्वारा रौशन कुमार
Indian hockey player during Junior Asia Cup match against Republic of Korea on June 6, 2023 
(Hockey India (HI))

जापान के काकामिगाहारा में जारी महिला जूनियर एशिया कप 2023 में मंगलवार को भारतीय महिला हॉकी टीम और रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया का मुक़ाबला 2-2 से ड्रॉ रहा।

भारत की ओर से दीपिका सोरेंग (मैच के 43वें मिनट) और दीपिका ने 1-1 गोल किया तो वहीं दक्षिण कोरिया की ओर से यूजिन ली और जियून चोई ने 1-1 गोल किया।

भारत ने पज़ेशन के साथ मैच की शुरुआत की लेकिन भारतीय खिलाड़ी ज़्यादा समय तक गेंद को अपने कब्ज़े में नहीं सके और दक्षिण कोरिया की टीम वूमेन इन ब्लू के डिफ़ेंस को भेदते हुए गोल के करीब पहुंच गई और मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन भारतीय खिलाड़ी नीलम ने कोरिया के प्रयास को असफल कर दिया। 

मैच की शुरुआत से ही कोरिया की टीम आक्रामक दिखाई दे रही थी। और उन्होंने पहले क्वार्टर के अंत से कुछ सेकेंड पहले फ़ील्ड गोल कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

दूसरे क्वार्टर में भी कोरिया का दबदबा देखने मिला। कोरिया की टीम लगातार भारतीय डिफ़ेंस के सामने मुश्किल चुनौती पेश कर रही थी तो वहीं भारतीय डिफ़ेंडरों ने भी टैकल और डिफ़ेंस का तालमेल दिखाते हुए गोल के बचाव में जुटी रही। हालांकि, कोरिया की टीम वूमेन इन ब्लू को ज़्यादा देर तक रोक नहीं पाई और दक्षिण कोरिया ने मैच का अपना दूसरा गोल कर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।

मैच के तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुक़ाबला देखने मिला। दो गोल से आगे चल रही कोरिया की टीम गोल में इज़ाफा करने के इरादे से खेल रही थी लेकिन भारतीय टीम भी अपने पहले गोल की तलाश में लगातार प्रयास कर रही थी।

मैच के 43वें मिनट में भारतीय खिलाड़ी दीपिका सोरेंग ने भारत के लिए पहला गोलकर टीम का खाता खोल दिया। मैच के तीसरे क्वार्टर में एकमात्र गोल हुआ जो भारत के खाते में आया। 

मैच के अंतिम क्वार्टर में भी भारत ने एक और गोल कर मैच में 2-2 से बराबरी कर ली। भारत के लिए दूसरा गोल दीपिका ने मैच के 54वें मिनट में किया। 

इसके बाद दोनों टीमों की तरफ़ से कोई गोल नहीं हुआ और इस तरह से यह मुक़ाबला 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। 

प्रतियोगिता के अपने पहले मैच में उज़्बेकिस्तान पर 22-0 की बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारत ने मलेशिया पर 2-1 से जीत दर्ज की थी। 

आपको बता दें कि प्रतियोगिता में भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को पूल A में मलेशिया, चीनी ताइपे, दक्षिण कोरिया और उज़्बेकिस्तान के साथ रखा गया है। 

भारत अपना अगला मैच गुरुवार, 8 जून को चीनी ताइपे से खेलेगा।

से अधिक