महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता सूची: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैड का 12 में से 11 खिताब पर कब्जा

ऑस्ट्रेलिया सात बार खिताब जीतकर सबसे सफल महिला क्रिकेट टीम है। भारत ने आईसीसी वनडे क्रिकेट महिला विश्व कप में दो बार फाइनल में जगह बनाई है। यहां महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता सूची देखें।

2 मिनटद्वारा मनोज तिवारी
Australia are the most successful team in the women’s cricket World Cup.
(Getty Images)

पुरुष विश्व कप से दो साल पहले 1973 में पहली बार खेला गया वनडे महिला क्रिकेट विश्व कप दुनिया का सबसे पुराना वैश्विक टूर्नामेंट है।

इस इवेंट के पहले संस्करण में सात-टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहला आईसीसी महिला विश्व कप जीता था।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने अब तक हुए 12 विश्व कप संस्करण में से सात में खिताब जीतकर अपना दबदबा कायम रखा है। जबकि इंग्लैंड ने चार विश्व कप जीते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 का खिताब अपने नाम किया, जहां उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड को 71 रनों से हराया।

मेजबान के तौर पर साल 2000 में न्यूजीलैंड ने खिताब जीता और ऐसा पहली बार हुआ जब महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के अलावा किसी अन्य टीम ने यह खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही कीवी टीम तीन बार (1993, 1997 और 2009) उपविजेता भी रह चुकी है।

(Getty Images)

1978 को छोड़कर, 1973 से 1993 तक के सभी संस्करण में 60 ओवर के मैच हुए। साल 1997 के बाद से 50 ओवर वनडे क्रिकेट फॉर्मेट को फॉलो किया गया।

नॉकआउट मैच भी 1997 से शुरू किए गए थे। इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट बीते वर्षों में कई बार बदला गया है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 1978 में महिला क्रिकेट विश्व कप में डेब्यू किया था। इस संस्करण की मेजबानी भारत ने ही की थी।

भारतीय टीम दो बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद वूमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने में नाकामयाब रही है। भारत को साल 2017 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था और साल 2005 के फाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 98 रनों से हार गई थी।

अब तक हुए 12 संस्करण की मेजबानी पांच अलग-अलग देशों ने की है, जिसमें भारत और इंग्लैंड ने तीन-तीन बार इसका आयोजन किया है। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका अन्य मेजबान रहे हैं।

महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता सूची

से अधिक