भारतीय बॉक्सर विनोद तंवर कोरोना पॉजिटिव, एशियन चैंपियनशिप से नाम लिया वापस

एमसी मैरी कॉम और अमित पंघल समेत बाकी 19 मुक्केबाज एशियाई चैंपियनशिप के लिए दुबई पहुंच गए हैं।

2 मिनटद्वारा लक्ष्य शर्मा
Boxing.
(Getty Images)

भारतीय मुक्केबाज विनोद तंवर (Vinod Tanwar) ने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दुबई में एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है।

दक्षिण एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता विनोद तंवर एशियाई चैंपियनशिप में पुरुषों के 49 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले थे लेकिन अब उन्हें यात्रा के लिए दल से बाहर कर दिया गया है।

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने अब तक रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।

23 वर्षीय मुक्केबाज उस भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसने गवर्नर कप टूर्नामेंट के लिए रूस के सेंट पीटर्सबर्ग की यात्रा की थी। इसके बाद जब वह अपने देश लौटे तो अपने घर हरियाणा गए।

विनोद तंवर पिछले हफ्ते बॉक्सिंग कैंप के लिए पंजाब के पटियाला वापस आए और बायो-बबल में शामिल होने की अनुमति देने से पहले उनका आइसोलेशन में टेस्ट किया गया। इसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

हालांकि, विनोद के कोरोना पॉजिटिव होने पर बाकी दल पर इसका प्रभाव नहीं पड़ा, जो पटियाला, बेंगलुरु और पुणे के बायो बबल में ट्रेनिंग कर रहे थे।

विनोद तंवर को छोड़कर, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले 19 मुक्केबाज बाकी सहयोगी स्टाफ के साथ दुबई पहुंच गए हैं।

दुबई के लिए भारत के दल में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके 7 मुक्केबाज भी शामिल हैं। इनमें विकास कृष्ण (Vikas Krishan) (पुरुष 69 किग्रा), आशीष कुमार (Ashish Kumar) (पुरुष 75 किग्रा), अमित पंघाल (Amit Panghal) (पुरुष 52 किग्रा), **लवलीना बोरगोहेन (**Lovlina Borgohain) (महिला 69 किग्रा), पूजा रानी (Pooja Rani) (महिला 75 किग्रा), एमसी मैरी कॉम (MC Mary Kom) (महिला, 51 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (Simranjit Kaur) (महिला 60 किग्रा) शामिल हैं।

मनीष कौशिक (मेंस 63 किग्रा) और सतीश कुमार (मेंस 91 किग्रा) ही ऐसे दो टोक्यो जाने वाले मुक्केबाज है, जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। दोनों ही मुक्केबाज कोरोना से उबर रहे हैं