ट्रैक साइकिलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021: स्प्रिंट फाइनल में क्वालीफाई करने से चूकी भारतीय मेंस टीम

तीन सदस्यीय भारतीय साइकिलिस्ट टीम क्वालीफाइंग राउंड में 12वें स्थान पर रही। इस राउंड में शीर्ष आठ साइकिलिस्ट टीम ही फाइनल में पहुंचती हैं।

2 मिनटद्वारा शिखा राजपूत
Jeffrey Hoogland.
(Getty Images)

बुधवार को फ्रांस के रूबैक्स में हो रही UCI ट्रैक साइकिलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 में मेंस टीम स्प्रिंट इवेंट क्वालीफायर में तीन सदस्यीय भारतीय साइकिलिंग टीम 13 टीमों में से 12वें स्थान पर रही।

जेमश सिंह कीथेलकपम (Jemsh Singh Keithellakpam), लैटनजम रोनाल्डो सिंह (Laitonjam Ronaldo Singh) और वाई रोजित सिंह (Y Rojit Singh) की भारतीय टीम ने वेलोड्रोम कूवर्ट रीजनल जीन-स्टाब्लिंस्की ट्रैक पर क्वालीफाइंग के तीन लैप को पूरा करने के लिए 45.469 सेकेंड का समय लिया। भारतीय टीम क्वालीफाइंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली टीम और तीन बार की विश्व चैंपियन नीदरलैंड से लगभग तीन सेकेंड से पीछे रही।

वहीं जेमश, रोनाल्डो और रोजित उस टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जिन्होंने 2019 वर्ल्ड जूनियर ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में मेंस टीम स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीता था।

क्वालीफाइंग स्टेज में वेलोड्रोम के चारों ओर सबसे तेज समय निर्धारित करने के उद्देश्य से तीन सदस्यीय टीमें एक लैप पूरा करती हैं।

शीर्ष-आठ टीमें पहले राउंड में आगे बढ़ती हैं। इसके बाद वे हीट में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करती हैं (पहला बनाम आठवां, दूसरा बनाम सातवां और इसी तरह बाकी)। दो सबसे तेज जीतने वाली टीमें स्वर्ण पदक मैच के लिए आगे बढ़ती हैं, जबकि अगली दो सबसे तेज टीमें कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करती हैं।

टोक्यो 2020 के स्वर्ण पदक विजेता नीदरलैंड की टीम जेफरी हुगलैंड (Jeffrey Hoogland), हैरी लावरिसन (Harrie Lavreysen) और रॉय वैन डेन बर्ग (Roy van den Berg) ने फाइनल में 41.979 सेकेंड का समय निकालकर अपना लगातार चौथा विश्व चैंपियनशिप खिताब जीता।

फ्रांस की टीम फ्लोरियन ग्रेंगबो (Florian Grengbo), रेयान हेलाल (Rayan Helal) और सेबेस्टियन विगियर (Sebastien Vigier) ने डच टीम से आधा सेकेंड पीछे रह गई और उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

स्टीफन बोएटिचर (Stefan Boetticher), जोआचिम एइलर्स (Joachim Eilers) और निक श्रोएटर (Nik Schroeter) की जर्मन टीम ने रूसी साइकिलिंग फेडरेशन को हराकर कांस्य पदक जीता।

शुक्रवार को भारतीय साइकिलिस्ट लैटनजम रोनाल्डो सिंह मेंस इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में भी प्रतिस्पर्धा करेंगें।