TOPS की सूची में बने रहेंगे बजरंग पुनिया और मीराबाई चानू, 20 अन्य खिलाड़ियों को पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए किया गया शामिल

टोक्यो ओलंपिक में शामिल अपूर्वी चंदेला, तेजस्विनी सावंत, मेराज अहमद खान और सीमा बिसला इस लिस्ट में जगह नहीं बना सके हैं।

4 मिनटद्वारा रौशन कुमार वर्मा
TOKYO, JAPAN - AUGUST 07: Bajrang Bajrang of Team india competes against Daulet Niyazbekov of Team Kazakhstan during the Men's Freestyle 65kg Bronze Medal Match on day fifteen of the Tokyo 2020 Olympic Games at Makuhari Messe Hall on August 07, 2021 in Tokyo, Japan. (Photo by Naomi Baker/Getty Images)
(Getty Images)

भारतीय खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (MOC) ने टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम के तहत 20 अन्य खिलाड़ियों को शामिल करने का भी निर्णय लिया है। इसके बाद इस प्रोग्राम में एथलीटों की कुल संख्या 148 हो गई है।

बता दें कि मिशन ओलंपिक सेल स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा बनाई गई एक संस्था है जो TOPS के लिए एथलीटों की पहचान करने में मदद करती है। TOPS एक प्रोग्राम है जो पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने के लिए संभावित खिलाड़ियों को सपोर्ट करता है।

मिशन ओलंपिक सेल ने इस महीने की शुरुआत में सात पूर्व अंतर्राष्ट्रीय एथलीटों को शामिल करने के साथ ही 7 ओलंपिक और 6 पैरालंपिक डिसीप्लीन को भी TOPS में शामिल किया है।

सात खिलाड़ियों को खेलो इंडिया योजना से भी लाया गया है और वे TOPS डेवलपमेंट ग्रुप में शामिल होने वाले नए खिलाड़ियों में शामिल हैं।

टोक्यो ओलंपिक की सफलता के बाद ये पहली बार था जब मिशन ओलंपिक सेल (MOC) की बैठक हुई। MOC की बैठक भारत की ओर से छोटे ओलंपिक साइकल की तैयारी की शुरुआत मानी जा सकती है। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में पहली बार भारत ने सात मेडल हासिल किया था जिसमें एथलेटिक्स में पहली बार गोल्ड मेडल भारत के हिस्से आया था।

खिलाड़ियों को साइक्लिंग, सेलिंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग और कुश्ती के तहत चुना गया है। तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, घुड़सवारी, तलवारबाजी, गोल्फ, जिम्नास्टिक, जूडो, रोइंग और टेनिस पर इस महीने के अंत में होने वाली अगली बैठक में चर्चा होगी।

TOPS की लिस्ट में जिन बड़े नामों को जगह नहीं मिली है उनमें - निशानेबाज अपूर्वी चंदेला, तेजस्विनी सावंत, मेराज अहमद खान और पहलवान सीमा बिस्ला शामिल हैं। इन चारों ने इस साल की शुरुआत में टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

टोक्यो ओलंपिक्स 2020 के मेडलिस्ट मीराबाई चानू, रवि कुमार दहिया और बजरंग पुनिया इस लिस्ट में बरकरार रखे गए हैं और इस प्रोग्राम को जारी रखेंगे।

TOPS की लिस्ट में शामिल एथलीट्स

साइकिलिंग

डेवलपमेंट ग्रुप : एसो अल्बेन, किथेल्लकपम जेम्स सिंह, लाइतोनजाम रोनाल्डो वाई रोजित सिंह और डेविड बेकहम

सेलिंग

कोर ग्रुप : विष्णु सरवनन, वरूण ठक्कर, केसी गणपति और नेत्रा कुमानन

निशानेबाज़ी

कोर ग्रुप : दिव्यांश सिंह पवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा, इलावेनिल वेलारिवन, अंजुम मुदगिल, मनु भाकर, राही सरनोबत और विजयवीर सिद्धू

डेवलपमेंट ग्रुप : यशस्विनी देशवाल, चिंकी यादव, नीरज कुमार, सरताज सिंह तिवाना, धनुष श्रीकांत, साहू तुषार माने, ह्रदय हजारिका, रूद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल, पार्थ मखीजा, अनीश भावला, आदर्श सिंह, उदयवीर सिद्धू, सरबजोत सिंह, नवीन, शिवा नरवाल, किनन चेनई, लक्ष्य शिवरन, विवान कपूर, गुरजोत सिंह, एन गायत्री, सुनिधि चौहान, निश्छल, आयुषी पोद्दार, श्रेया अग्रवाल, श्रियांका सदरंगी, ज़ीना खिट्टा, अभिनंद्य अशोक पाटिल, तेजस्विनी, ईशा सिंह, रिदम सांगवान, कीर्ति गुप्ता, मनीषा खेर, दर्शना राठौर, कार्तिकी सिंह शक्तावत, अरीबा खान, स्वप्निल सुरेश कुसाले, अर्जुन बबूता, अनंतजीत सिंह नरूका और निशा कंवर

तैराकी

कोर ग्रुप : साजन प्रकाश और श्रीहरि नटराज

टेबल टेनिस

कोर ग्रुप : शरत कमल, साथियान गणानाशेखरन, मनिका बत्रा, सुतीर्था मुखर्जी, हरमीत देसाई और अर्चना कामत

डेवलपमेंट ग्रुप : मानव ठक्कर, मनुष शाह, आईखा मुखर्जी, पयास जैन, एसएफआर स्नेहित, स्वास्तिका घोष, दीया चिटाले, सुहाना सैनी और श्रीजा अकुला

वेटलिफ्टिंग

कोर ग्रुप : जेरेमी लालरिननुंगा  और मीराबाई चानू

डेवलपमेंट ग्रुप : अचिंत्य शेउली, सौम्या सुनील दलवी, गरुड़ हर्षदा शरद, कोल्ली वरलक्ष्मी पवनी कुमारी, मंगख्या बोनी, आर अरोकिया अलीश, संकेत सरगर, गोगोई सिद्धांत, चारु पेसी, मार्कियो टैरियो, सोरखैबम बिंदिया रानी देवी, एन तोमचौ मीतेई, नीरज प्रधान, आकांक्षा व्यवहारे, शिवानी यादव, काजोल सरगर, ज्योति यादव, कोमल कोहर, सारिका शिंगारे और अजय सिंह

कुश्ती

कोर ग्रुप : रवि कुमार दहिया, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, अंशु मलिक और सोनम मलिक

डेवलपमेंट ग्रुप : सुनील कुमार, रवि, रविंद्र, गौरव बलियान, साजन, संजू देवी, अमन, रोहित, यश तुशीर, संदीप सिंह, दीपक, अनिरूद्ध कुमार, अर्जुन हलकुर्की, संदीप, आशु, हनी कुमारी, सरिता, निशा, भटेरी और विपाशा

पैरा स्पोर्ट्स – कोर ग्रुप

तीरंदाजी : हरविंदर सिंह

एथलेटिक्स : टी मरियप्पन, शरद कुमार, प्रवीण कुमार, संदीप चौधरी, सुमित अंतिल, सुंदर सिंह गुर्जर, अमित सरोहा, देवेंद्र झाझरिया, निषाद कुमार, नवदीप और योगेश कथुनिया

बैडमिंटन : सुहास यथीराज, कृष्णा नगर, प्रमोद भगत, मनोज सरकार, तरूण ढिल्लो और पारुल परमार

शूटिंग : अवनी लेखारा, मनीष नरवाल और सिंहराज अदाना

तैराकी : सुयश जाधव

टेबल टेनिस : भाविना पटेल