टोक्यो पैरालंपिक: महिला एकल में सोनलबेन, भाविनाबेन को टेबल टेनिस में मिली शुरुआती हार
दोनों भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों का अपनी-अपनी स्पर्धा में एक और ग्रुप मैच बाकी है। ग्रुप मैच के परिणाम के आधार पर ही नॉकआउट के लिए वरीयता निर्धारित की जाएगी।
बुधवार को भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन मनुभाई पटेल (Sonalben Manubhai Patel) और भाविनाबेन हसमुखभाई पटेल (Bhavinaben Hasmukhbhai Patel) टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में अपने-अपने ग्रुप के महिला एकल केे शुरुआती मैच हार गईं है।
पैरालंपिक खेलों में टेबल टेनिस एकल प्रतियोगिता में ग्रुप स्टेज के साथ-साथ नॉकआउट राउंड दोनों होते हैं। ग्रुप स्टेज नॉकआउट स्टेज के आधार पर टेबल टेनिस खिलाड़ियों की वरीयता निर्धारित की जाती है।
वूमेंस क्लास 3 वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए, सोनलबेन मनुभाई पटेल रियो पैरालंपिक रजत पदक विजेता चीन की ली क्वान (Li Quan) से 3-2 से हार गईं।
हालांकि सोनलबेन ने 3-2 की बढ़त हासिल करने के लिए अच्छी शुरुआत जरुर की थी, बावजूद इसके दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली क्वान ने भारतीय टीटी खिलाड़ी पर 9-11, 11-3, 15-17, 11-7, 11-4 से जीत दर्ज कर ली।
सोनलबेन का अगला मुकाबला गुरुवार को दक्षिण कोरिया की ली मि ग्यू (Lee Mi Gyu) से होगा।
वहीं, वूमेंस क्लास 4 डिवीजन की बात की जाए तो वर्ल्ड नं 1 चीन की झोउ यिंग (Zhou Ying) के सामने भाविनाबेन हसमुखभाई पटेल किसी तरह से नहीं टिक सकती थीं। वहीं ग्रुप ए के मुकाबले में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी को 3-11, 9-11, 2-11 से हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि भाविनाबेन का अगला मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन की मेगन शैकलटन (Megan Shackleton) से होगा।
व्हीलचेयर श्रेणी में क्लास 3 से 5 में एथलीट व्हीलचेयर में प्रतिस्पर्धा करते हैं, क्लास 3 की श्रेणी के एथलीटों के पास कोई ट्रंक कंट्रोल नहीं होता है, फिर भी उनकी बाहें कम से कम नुकसान से प्रभावित होती हैं। जबकि क्लास 4 में एथलीटों के पास बैठने का पूरा संतुलन और पूरी तरह उनका बाहों के साथ हाथों पर नियंत्रण होता है।