टोक्यो ओलंपिक : सुमित नागल को मिला मुश्किल ड्रॉ, दूसरे दौर में डेनियल मेदवेदेव से हो सकता है सामना

महिला युगल में भारत की सानिया मिर्जा और अंकिता रैना का सामना यूक्रेन की जुड़वां बहनों से होगा।

3 मिनटद्वारा विवेक कुमार सिंह
Sumit Nagal
(Getty Images)

टोक्यो ओलंपिक के मेंस सिंगल्स टेनिस मुक़ाबले में भारत के सुमित नागल (Sumit Nagal) अपने अभियान की शुरुआत उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन (Denis Istomin) के खिलाफ करेंगे। सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और अंकिता रैना (Ankita Raina) की भारतीय महिला युगल जोड़ी पहले दौर में यूक्रेन की किचेनोक जुड़वां बहनों ल्यूडमिला और नादिया से भिड़ेगी।

जहां इस्तोमिन वर्तमान में 197 वें स्थान पर हैं, तो नागल विश्व रैंकिंग में 160वें रैंक पर हैं। 34 वर्षीय उज़्बेक खिलाड़ी ने एक समय विश्व नंबर 33 का स्थान भी हासिल किया था, जो उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ रैंक है। उन्होंने 2017 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में पांच सेटों में मौजूदा विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को भी हराया था।

अगर वो इस्तोमिन को हराने में कामयाब रहते हैं, तो 23 वर्षीय नागल दुनिया के नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) से भिड़ सकते हैं। बता दें कि 25 वर्षीय रूस के डेनियल मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन में फाइनल तक का सफर तय कर चुके हैं।

लिएंडर पेस (Leander Paes) अटलांटा 1996 में ओलंपिक में मेंस सिंगल्स के दूसरे दौर में पहुंचने वाले आखिरी भारतीय टेनिस खिलाड़ी थे, जहां उन्होंने कांस्य पदक जीता था।

दूसरी ओर अंकिता रैना का पहला ओलंपिक होगा, सानिया मिर्जा अपना चौथा ओलंपिक खेल रही होंगी और वो महिला युगल के पहले दौर के प्रतिद्वंदियों के बारे में अच्छी तरह से जानती हैं।

सानिया मिर्जा ने पिछले साल नादिया किचेनोक (Nadiia Kichenok) के साथ जोड़ी बनाकर होबार्ट ओपन में महिला युगल का खिताब जीता था, इस टूर्नामेंट में भारतीय दिग्गज ने एक बच्चे को जन्म देने के बाद कोर्ट पर वापसी की थी।

इस साल मार्च में हुए कतर ओपन में सानिया मिर्जा ने आंद्रेजा क्लेपैक के साथ जोड़ी बनाई थी और महिला डबल्स के राउंड ऑफ-16 में 29 साल की किचेनोक बहनों को हराया था।

दूसरे दौर में मिर्जा और रैना का सामना आठवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी जोड़ी निकोल मेलिचर और एलिसन रिस्के से हो सकता है। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना नीदरलैंड की तीसरी वरीयता प्राप्त किकी बर्टेंस और डेमी शूर्स से हो सकता है।

टोक्यो 2020 में टेनिस मैच 24 जुलाई से 1 अगस्त तक टोक्यो के एरियाके टेनिस पार्क में आयोजित होंगे।

टोक्यो ओलंपिक में मेंस सिंगल्स वर्ग में 64 खिलाड़ी हैं और ये छह राउंड में खेला जाएगा, तो वहीं महिला युगल में 32 खिलाड़ी हैं और इसमें पांच राउंड शामिल होंगे।

टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय टेनिस का ड्रॉ

मेंस सिंगल्स राउंड 1

सुमित नागल बनाम डेनिस इस्तोमिन (उज़्बेकिस्तान)

वूमेंस डबल्स राउंड 1

सानिया मिर्जा/अंकिता रैना बनाम ल्यूडमिला किचेनोक/नादिया किचेनोक (यूक्रेन)