हंगरिय ओपन 2020 के दौरान शरत कमल (Sharath Kamal) और साथियान गणानाशेखरन (Sathiyan Gnanasekaran) की जोड़ी शनिवार को हुए फाइनल में परास्त हुई। जर्मनी की जोड़ी बेनेडिक्ट डूडा (Benedikt Duda) और पैट्रिक फ़्रांज़िस्का (Patrick Franziska) के सामने यह भारतीय जोड़ी 5-11, 9-11, 11-8, 9-11 से हार गई और खिताब से वंचित रह गई।
टेबल टेनिस के दो भारतीय सितारों को शुरुआत में लय पकड़ने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। पूरे मुकाबले में गणानाशेखरन को कई बार गलतियां करते देखा गया और दूसरी तरफ उनके साथी शरत कमल के शॉट को नेट ने रोका। इस वजह से भारतीय जोड़ी को पहले गेम में 5-11 के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा**।**
दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी को वापसी करते देखा गया। साथियान गणानाशेखरन ने लीड लेते हुए कुछ अंक बटोरे तो वहीं शरत कमल ने अपने प्रतिद्वंदियों की आक्रामकता का जवाब देना शुरू किया। एक समय पर भारतीय जोड़ी 9-7 से बढ़त बनाए हुए थी। हालंकि देखते ही देखते बेनेडिक्ट डूडा अपने स्पिन के हुनर को टेबल पर लाए और अपने कौशल का प्रमाण देते हुए गेम अपने हक में कर भारत को 2-0 से पीछे रखा।
शरत कमल और साथियान गणानाशेखरन ने बेहतरीन शॉट्स खेलते हुए तीसरे गेम में 8-4 की बढ़त बना ली और अपने प्रतिद्वंदियों को बैकफुट पर ढकेल दिया। गेम की बढ़त के साथ कमल से कुछ त्रुटियां देखी गई जिस वजह से जर्मन जोड़ी ने स्कोर 8-8 से बराबर कर दिया।
इसके बाद जल्द ही रणनीति में बदलाव कर शरत द्वारा फोरहैण्ड शॉट देखे गए और इस मौके पर साथियान ने अपने जोड़ीदार का बखूबी साथ निभाते हुए चॉप ब्लॉक का कौशल दिखाते हुए गेम को अपने पक्ष में किया।
चौथे गेम में दोनों ही टीमों ने मानो हार न मानने की कसम खाली थी। शरत कमल और साथियान द्वारा एक बार फिर अच्छा खेल देखा गया और उन्होंने 7-5 से अंक तालिका अपने हक में रखी। खुद को पीछे देखते हुए डूडा ने अपने तजुर्बे का प्रयोग कर 9-7 से अपने खेमे में बढ़त डाल ली। दोनों ही तरफ से जीत की ललक साफ़ दिख रही थी लेकिन इस मुकाबले में तीसरी बार जर्मन जोड़ी जीतने में सफल रही। इसी के साथ भारतीय टेबल टेनिस सितारों को हंगरियन ओपन 2020 से हाथ धोने पड़े और उनका जीत का सपना अधूरा रह गयभारतीय टेबल टेनिस की अगली चुनौतियां
भारतीय टेबल टेनिस खिलाडियों की आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर (ITTF World Tour) की अगली चुनौती क़तर ओपन (Qatar Open) है। इस प्रतियोगिता में भारत के साथियान गणानाशेखरन और हरमीत देसाई शिरकत करते नज़र आएंगे। इस प्रतियोगिता से सभी खिलाड़ी अपनी रैंकिंग में सुधार कर 2020 ओलंपिक गेम्स के एक कदम और नज़दीक जाना चाहेंगे।
क़तर ओपन 3 मार्च से शुरू होगा और मुख्य ड्रॉ 6-8 मार्च के बीच खेले जाएंगे। इसके अलावा भारतीय टेबल टेनिस के सिंगल्स वर्ग के खिलाड़ी 6-12 अप्रैल को होने वाली ओलंपिक क्वालिफायर में भी शिरकत करते नज़र आएंगे।ा।