भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) को ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप से चोट कर चलते बाहर होना पड़ा। ओपनिंग राउंड में डेनमार्क मिया ब्लिचफील्ड (Mia Blichfeldt) के खिलाफ नेहवाल पूरे जोश में थीं लेकिन बुधवार को इंजरी के दौरान वह आगे नहीं बढ़ सकीं
अपने 31 वें जन्मदिन पर, साइना 21-8, 10-4 से पीछे चल रही थी और इसके बाद वह कुर्सी पर जा कर बैठ गईं और उन्होंने मुकाबले को बीच में ही छोड़ दिया।
साइना नेहवाल के लिए आज का दिन मुश्किलों भरा रहा है। वह 15वीं ऑल इंग्लैंड ओपन में भाग ले रही थी और अपनी प्रतिद्वंदी के खिलाफ शुरू से ही जूझ रही थी। कई बार उन्हें त्रुटियाँ करते हुए भी देखा गया और आधे समय तक वह 5 बार सीधे पॉइंट गंवा बैठी।
दूसरी गेम में भी नेहवाल की राह आसान नहीं थी। उन्हें अपने सीधे पैर में चोट के कारण काफी परेशानी हो रही थी, जिसका असर उनके प्रदर्शन पर भी देखा जा सकता था और अंत में उन्होंने मुकाबला छोड़ने का फैसला किया।
साइना नेहवाल का पिछला एक साल आसान नहीं रहा है। पहले वह योनेक्स थाईलैंड से बाहर हुई और फिर टोयोटा थाईलैंड ओपन में भी उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा।
वहीं बाकी कुछ परिणाम भारत के लिए खुशियां लेकर आए थे। एचएस प्रणॉय (HS Prannoy) ने मलेशिया के डैरन लिऊ (Daren Liew) को 21-10, 21-10 से मात दी तो लक्ष्य सेन ने कांटाफोन वांगचारोएन (Kantaphon Wangcharoen) को 21-18, 21-12 से हराया।
इससे पहले पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने मलेशिया की सोनिया चिया (Soniia Cheah) को मात देते हुए दूसरे राउंड अमिन प्रवेश किया।
अधिक जाकारी के लिए ऑल इंग्लैंड ओपन के पहले दिन के ब्लॉग को पढ़ें।