ऑल इंग्लैंड ओपन में भारत का होगा कड़ा इम्तिहान
ऑल इंग्लैंड ओपन ओलंपिक क्वालिफायर्स में तो नहीं आता लेकिन इसमें जापानी केंटो मोमोटा जैसे कई दिग्गज शटलर खेलते दिखाई देंगे।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की बड़ी परिक्षा ली जाएगी जब वह 17 से 21 मार्च के बीच होने वाले ऑल इंग्लैंड ओपन 2021 का हिस्सा बनेंगे। यह चैंपियनशिप बर्मिंघम के उटिलिटा एरीना में खेली जाएगी।
अब जब इस प्रतियोगिता को टोक्यो के ओलंपिक क्वालिफायर्स में नहीं जोड़ा गया है तो ऐसे में चीन, साउथ कोरिया और चीनी ताइपे के शटलर इसमें भाग नहीं लेंगे।
ऐसा नहीं है कि इन खिलाड़ियों के नाम वापस ले लेने से प्रतियोगिता का रोमांच कम हो जाएगा बल्कि जब जापानी शटलर इस महायुद्ध में उतरेंगे तो इसकी चमक देखते ही बनेगी। बैडमिंटन खिलाड़ियों की फेहरिस्त में विश्व नंबर 1 के केंटो मोमोटा (Momota Kento) का नाम भी शामिल है।
भारतीय शटलर पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) पहले खिलाडी होंगे जो इस जापानी शटलर के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे। ग़ौरतलब है कि मोमोटा पिछले साल एक दुर्घटना से गुज़रे थे और उस वजह से उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी। इस सड़क हादसे में उनके वाहनचालक की मौत भी ही गई थी।
वहीं दूसरी ओर एचएस प्रणॉय (HS Prannoy) का सामना मलेशिया के डैरन लियू (Darren Liew) से होगा। डैरन लियू वही प्रतिद्वंदी हैं जिन्होनें एचएस प्रणॉय को इसी साल के टोयोटा थाईलैंड ओपन में मात दी थी। इसी के साथ पूर्व विश्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत (Srikanth Kidambi) कोर्ट पर इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो (Tommy Sugiarto) के खिलाफ उतरेंगे।
समीर वर्मा (Sameer Verma) का सामना तीसरी सीड के एंडर्स एंटोनसेन (Anders Antonsen) से हो सकता है। ऐसा होने के मौके तभी बनेंगे जब वह ब्राज़ील के गोर कोएल्हो (Ygor Coelho) को पहले राउंड में हराने में सफल होंगे। ऑल इंग्लैंड ओपन में भारतीय बैडमिंटन स्टार बी साईं प्रणीत (B Sai Praneeth) का सामना विक्टर एक्सेलसेन (Viktor Axelsen) से होगा।
विक्टर एक्सेलसेन की बात करें तो इस साल वह उम्दा फॉर्म में हैं और उन्होंने 4 प्रतियोगिताओं में से 3 अपने नाम की हैं। उनकी एकमात्र हार BWF वर्ल्ड टूर फाइनल के दौरान आई थी और एंडर्स एंटोनसेन उन पर विजयी हुए थे।
महिला बैडमिंटन खिलाड़ी भी ऑल इंग्लैंड ओपन की चुनौती के लिए तैयार हैं। हालांकि ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मरीन (Carolina Marin) चोट के चलते इस संस्करण का हिस्सा नहीं होंगी।
ऐसे में भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) का सफ़र आसान हो सकता है। सिंधु और उनकी जीत के बीच दो बड़े नाम रोड़ा बन कर आते हैं और वे हैं जापान की अकाने यामागुची (Akane Yamaguchi) और नोज़ोमी ओकुहारा (Nozomi Okuhara)।
मिनियंस के नाम से मशहूर केविन सुकमुल्जो (Kevin Sukamuljo) और मार्कस गिडोन (Marcus Gideon) की बैडमिंटन जोड़ी ने एशियन लेग BWF इवेंट से कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से अपना नाम वापस ले लिया था। ऐसा तब किया था जब केविन सुकमुल्जो कोरोना की चपेट में आ गए थे। भारतीय बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy)/चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) अगर क्वार्टरफाइनल तक पहुंच गए तो उनका सामना केविन सुकमुल्जो और मार्कस गिडोन से हो सकता है।
ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप शेड्यूल और फिक्सचर
ऑल इंग्लैंड ओपन की शुरुआत बुधवार यानी 17 मार्च से होगी जो 21 मार्च तक खेला जाएगा।
मेंस सिंगल्स पहला राउंड
पारुपल्ली कश्यप बनाम केंटो मोमोता
एचएस प्रणय बनाम डैरन लियू
लक्ष्य सेन बनाम कांटाफोन वांगचारोएन
श्रीकांत किदांबी बनाम टॉमी सुगियार्तो
समीर वर्मा बनाम योर्ग कोल्हो
बी साई प्रणीत बनाम तोमा पोपोव
वुमेंस सिंगल्स पहला राउंड
पीवी सिंधु बनाम सोनिया छे
साइना नेहवाल बनाम मिया ब्लिचफेल्ट
मेंस डबल्स पहला राउंड
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम एलोई एडम/जूलियन माइओ
एमआर अर्जुन, ध्रुव कपिला बनाम ओंग येव सिन/टेओ ई यी
वुमेंस डबल्स पहला राउंड
पुर्विशा राम/मेघना जे बनाम एलेक्जेंड्रा बोजे/मेटे पौलसेन
अश्विनी भट्ट/शिखा गौतम बनाम क्लो बिर्च/लॉरेन स्मिथ
अश्विनी पोनप्पा/एन सिक्की रेड्डी बनाम बेनियापा एम्सआर्ड/नुंतकरन एम्सआर्ड
मिक्स्ड डबल्स पहला राउंड
ध्रुव कपिला/मेघना जे बनाम प्रवीण जॉर्डन/मेलाती ओकटावनी
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/अश्विनी पोनप्पा बनाम युकी कानेको/मिसाकी मत्सुतोमो
प्रणव चोपड़ा/एन सिक्की रेड्डी बनाम मैक्स फ्लिन/जेसिका पुघ
ऑल इंग्लैंड ओपन भारत में लाइव कहां देखें?
ऑल इंग्लैंड ओपन भारत में Star Sports 3 TV चैनल पर लाइव दिखाया जाएगा। प्रतियोगिता की ब्रॉडकास्टिंग 17 जनवरी से भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से होगी।
ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप की लाइव स्ट्रीमिंग डिस्नी+हॉटस्टार पर भी की जाएगी।