एटीपी 500 रॉटरडम के अंतिम-8 में पहुंची रोहन बोपन्ना-डेनिस शापोवलोव की जोड़ी

रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवलोव की जोड़ी ने टाई ब्रेकर में जीत के साथ रॉटरडम ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में किया प्रवेश

2 मिनटद्वारा सैयद हुसैन
रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवलोव की जोड़ी ने रॉटरडम में हो रहे एटीपी 500 टूर्नामेंट के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचे

भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवलोव की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया-कीवी की जोड़ी जॉन पीयर्स और माइकल वीनस को 7-6 (7-0), 6-7 (5-7), 10-8 से हराते हुए रॉटरडम में हो रहे वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गई है।

रोहन बोपन्ना के लिए एक ज़ोरदार वापसी की तरह है, जिन्हें हाल ही में टाटा ओपन महाराष्ट्र में शुरुआती दौर में ही बाहर होना पड़ा था।

रोहन बोपन्ना का जीत से आग़ाज़

एटीपी 500 रॉटरडम ओपन का पहला सेट बेहद रोमांचक था, जहां पहले 6 गेम में दोनों ही टीम ने एक दूसरे की सर्विस तोड़ दी थी।

जॉन पीयर्स और माइकल वीनस ने ये पहले किया था लेकिन तुरंत ही बोपन्ना-शापोवलोव ने हिसाब बराबर कर लिया था।

पहला सेट 6-6 के स्कोर के साथ टाई ब्रेकर में गया, जहां भारत-कनाडा की जोड़ी ने धमाकेदार अंदाज़ में 7-0 से जीतते हुए पहला सेट 7-6 से अपने नाम कर लिया था।

पीयर्स-वीनस की वापसी

पहले सेट में हारने के बाद पीयर्स-वीनस की जोड़ी ने दूसरे सेट में वापसी की उम्मीद के साथ कोर्ट पर उतरी थी।

लेकिन 12 गेम के बाद दोनों ही टीम का स्कोर एक बार फिर 6-6 था, लिहाज़ा दूसरा सेट भी टाई-ब्रेकर में गया।

इस बार टाई-ब्रेकर में कहानी अलग दिखी और पीयर्स-वीनस की जोड़ी ने 7-5 से टाई-ब्रेकर जीतते हुए दूसरा सेट 7-6 से जीत लिया था।

अब तीसरा और निर्णायक सेट बेहद कमाल का हो गया था, जहां एक बार फिर दोनों ही टीमों की तरफ़ से बेहतरीन टेनिस देखने को मिली और नतीजा ये हुआ कि 8-8 से स्कोर बराबर हो चुका था। हालांकि इसके बाद बोपन्ना-शापोवलोव की जोड़ी ने 10-8 से जीत दर्ज करते हुए मैच भी अपने नाम कर लिया।

रोहन बोपन्ना की अगली चुनौती ?

रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवलोव की टक्कर अब ब्रिटिश जोड़ी जेमी मरे और नील स्कुप्कसी के ख़िलाफ़ क्वार्टर फ़ाइनल में होगी।

कहां देख सकते हैं रॉटरडम ओपन ?

एटीपी 500 रॉटरडम ओपन का सीधा प्रसारण आप सोनी लिव एप और एटीपी वेबसाइट पर देख सकते हैं।

से अधिक