भारतीय दिग्गज रोहन बोपन्ना टाटा ओपन महाराष्ट्र से हारकर बाहर

रामकुमार रामनाथन और पूरव राजा की जीत ही भारत के लिए बुधवार को टाटा ओपन महाराष्ट्र में भारतीय फ़ैंस के लिए एकमात्र ख़ुशी लेकर आई

4 मिनटद्वारा सैयद हुसैन
India's Rohan Bopanna.
(Getty Images)

टाटा ओपन महाराष्ट्र में बुधवार को पुणे में खेले गए मुक़ाबलों में भारतीय फ़ैंस के लिए ज़्यादातर निराशा ही हाथ लगी। रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार अर्जुन खाड़े को पहले ही दौर में बेनोट पेयर और एन्टोइन होआंग की जोड़ी ने 3-6, 7-5, 10-7 से पुरुष युगल के मुक़ाबले में शिकस्त दे दी।

साथ ही साथ शशि कुमार मुकुंद का भी सफ़र जल्द ही समाप्त हो गया, जब उन्हें राउंड ऑफ़ 16 के एकल मुक़ाबले में तारो डैनियल ने 6-2, 7-6 (9-7) से मात दे दी।

जबकि रामकुमार रामनाथन और पूरव राजा की जोड़ी ने भारतीय प्रशंसकों को ख़ुशियों का मौक़ा दिया जब उन्होंने भारत के सुमित नागल और एगोर गेरासिमोविन को 7-6 (8-6), 6-3 से हरा दिया।

शशि कुमार मुकुंद की वापसी नहीं लाई रंग

बुधवार को खेले गए पहले मुक़ाबले में भारतीय खिलाड़ी शशि कुमार मुकुंद का सामना जापान के तारो डैनियल से था, हालांकि ये कठिन मैच था, इसके बावजूद 161वें रैंकिंग के मुकुंद ने अपने से चार रैंकिंग ऊपर के खिलाड़ी को ज़ोरदार टक्कर दी।

पहले सेट के पांचवें गेम में पहली बार डैनियल ने मुकुंद की सर्विस तोड़ते हुए बढ़त बनाई और फिर सातवें सेट में भी उन्होंने यही कारनामा दोहराया। जिसकी बदौलत डैनियल ने पहला सेट आसानी से 6-2 से जीत लिया।

दूसरा सेट बेहद रोमांचक रहा, जहां पहले दस गेम्स तक किसी भी खिलाड़ी की सर्विस नहीं टूटी थी, हालांकि यहां भी पहली बार शशि कुमार की ही सर्विस ख़राब हुई लेकिन उन्होंने अगले ही गेम में डैनियल की भी सर्विस तोड़ते हुए सेट को टाई-ब्रेकर तक पहुंचा दिया था।

टाई-ब्रेकर में दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी अपनी सर्विस एक एक बार गंवाई, लेकिन आख़िरकार मुकुंद को 7-9 से हार का सामना करना पड़ा।

रामकुमार रामनाथन और पूरव राजा ने किया कमाल

रामकुमार रामनाथन का एकल सफ़र भले ही सोमवार को थम गया हो, लेकिन उम्मीद के मुताबिक़ 25 वर्षीय इस भारतीय खिलाड़ी बुधवार को कोर्ट पर वापस आए और इस बार वह राउंड ऑफ़ 16 के युगल मुक़ाबले में थे और उनके जोड़ीदार थे पूरव राजा।

पहले सेट के दूसरे गेम में भारत के सुमित नागल और एगोर गेरासिमोविन की सर्विस तोड़ते हुए भारतीय जोड़ी ने बढ़त बना ली थी। हालांकि इसके बाद अगले गेम में उन्होंने भी अपनी सर्विस ज़ाया कर दी और अब स्कोर बराबर हो गया था।

इसके बाद भी एक बेहतरीन मुक़ाबला देखने को मिल रहा था, अगले 10 गेम्स तक दोनों ही टीमों ने अपनी अपनी सर्विस बचाई रखी और सेट टाई-ब्रेकर में चला गया।

रामकुमार और पूरव अपने प्रतिद्वंदी पर हावी दिखाई दिए और दो बार सर्विस ब्रेक करते हुए पहला सेट 8-6 से जीता।

दूसरे सेट में भी कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन सातवें गेम में रामकुमार-पूरव ने सुमित-एगोर की सर्विस ब्रेक करते हुए बढ़त बनाई और एक बार फिर प्रतिद्वंदियों की सर्विस तोड़ते हुए दूसरा सेट 6-2 से जीता और इसी के साथ मैच भी इस भारतीय जोड़ी के नाम रहा।

फ़्रासिसी जोड़ी के सामने हार गए रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार

रामकुमार की ही तरह अर्जुन खाड़े भी एकल का मुक़ाबला हारने के बाद बुधवार को एक बार फिर पुरुष युगल के गत विजेता रोहन बोपन्ना के जोड़ीदार बन कर कोर्ट पर थे।

भारतीय जोड़ी ने कमाल का खेल दिखाते हुए फ्रेंच जोड़ी के ख़िलाफ़ पुरुष युगल के इस मैच का पहला सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया था।

दूसरे सेट में भी भारतीय जोड़ी ने आग़ाज़ अच्छा किया, जहां अपने फ़्रेंच प्रतिद्वंदियों के ख़िलाफ़ पहले ही गेम में सर्विस ब्रेक करते हुए बढ़त बना ली थी।

लेकिन आठवें गेम तक कहानी बदलती गई और यहां रोहन-अर्जुन की जोड़ी को अपनी सर्विस गंवानी पड़ी। यहां से बोपन्ना और अर्जुन की जोड़ी लय भटक गई और दूसरा सेट फ़्रांसिसी जोड़ी ने जीतते हुए मुक़ाबले को तीसरे और निर्णायक सेट में पहुंचा दिया।

तीसरे सेट में भी दोनों ही टीमों की ओर से कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन बोपन्ना और अर्जुन की जोड़ी ने तीन बार अपनी सर्विस गंवाते हुए दो बार फ्रेंच जोड़ी की भी सर्विस तोड़ी। नतीजा ये हुआ कि 7-10 से उन्हें तीसरे सेट में हार मिली और इसी के साथ रोहन बोपन्ना और अर्जुन खाड़े का सफ़र भी टाटा ओपन महाराष्ट्र में थम गया।

टाटा ओपन महाराष्ट्र में अब कौन है भारतीय चुनौती ?

अब रामकुमार रामनाथन और पूरव राजा की जोड़ी का सामना भारत के दिग्गज लिएंडर पेस और ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी के साथ होगा। मंगलवार की रात भारत और ऑस्ट्रेलिया की इस जोड़ी ने दिविज शरण और आर्टेम सिटक को सीधे सेट्स में शिकस्त दी थी।

साथ ही साथ एकल मुकाबलों में भारत की ओर से एकमात्र उम्मीद प्रजनेश गुणेश्वरन की भिड़ंत राउंड ऑफ़ 16 में क्वोन सून से होगी।

से अधिक