जीत के साथ बैंकॉक चैलेंजर के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे रामकुमार रामनाथन
बैंकॉक चैलेंजर में ससी कुमार मुकुंद का सफ़र अंत हुआ लेकिन रामकुमार रामनाथन क्वार्टरफाइनल में भारत की अगुवाई करेंगे।
बैंकॉक चैलेंजर में गुरुवार को भारतीय मेंस सिंगल्स में मिले जुले परिणाम देखे गए। रामकुमार रामनाथन और ससी कुमार मुकुंद ने की भारत की अगुवाई।
टेनिस और भारत का रिश्ता पुराना है और यह तेज़ी के साथ मज़बूत होता जा रहा है। जहां रामकुमार रामनाथन ने जापानगो सोइदा को सीधे सेटों में मात दी वहीं ससी कुमार मुकुंद केबैंकॉक चैलेंजर के सफ़र का अंत हो गया।
वहीं रामकुमार की किस्मत ने बखूबी साथ निभाया। उनके प्रतिद्वंदी को लगी चोट के कारण रामकुमार को जीत हासिल करने में ज़्यादा मुश्किलात नहीं हुई। इस जीत से भारतीय टेनिस स्टार ने क्वार्टरफाइनल में कदम रख लिए।
रामकुमार ने कोर्ट पर किया कब्ज़ा
इस मुकाबले में गो सोइदा का पलड़ा साफ़ तौर पर भारी दिख रहा था लेकिरामकुमार के इरादे कुछ और ही थे। अपने से बेहतर रैंक के खिलाड़ी के सामने भारतीय टेनिस स्टार ने शानदार खेल दिखाया और 7-5, 7-5 से मुकाबले को जीता।
पहले सेट में दोनों ही खिलाड़ी अपनी अपनी सर्व में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। पहली 10 सर्व पर दबदबा उसी का था जिसकी सर्व थी लेकिन उसके बाद रामकुमार नेगो सोइदा की सर्व को तोड़ खेल अपने तरीके से चलाना शुरू किया।
दूसरे सेट में गो सोइदा ने वापसी करनी की भरपूर कोशिश की और कुछ हद तक सफल भी हुए। उन्होंने बढ़त अपने हाथ में रख एक बार को भारतीय खेमे में चिंता ज़रूर भरी लेकिन वे उसे जारी न रख सके और रामकुमार ने मौका देखते ही धावा बोलना शुरू किया। रामकुमार ने पलटवार कर इस सेट को भी 7-5 से अपने काम किया औबैंकॉक चैलेंजर के क्वार्टरफाइनल में कदम जमाए।
ससी का सफ़र समाप्त
राउंड ऑफ़ 32 में अपने से बेहतर रैंक के पाओलो लोरेंज़ी को हारने के बाद ससी मुमार मुकुंद ने देश को खुशियों का एक अच्छा मौका दिया। उम्मीदें बढ़ चुकी थी, मंच सज चुका था और भारत के ससी मुकुंद खेलने के लिए तैयार थे। दिमित्री पोप्को के खिलाफ मुकाबले में ससी ने खेल तो अच्छा दिखाया लेकिन परिणाम अपने हित में न कर पाए। पहले सेट में दोनों ही दावेदारों ने अच्छा खेल दिखाया और 4-4 से स्कोर को बराबर किया।
खेल जारी रहा और इस बार दिमित्री पोप्को ने भारतीय खिलाड़ी को 7-5 से मात दी। दूसरे सेट में भी दोनों ही खिलाड़ियों ने जीत की जी तोड़ कोशिश की और स्कोर 3-3 से बराबर किया। हालांकि ससी कुमार के हाथ से मुकाबला 4-6 से फिसल गया और उन्हबैंकॉक चैलेंजर से बाहर होना पड़ा।
अगली चुनौतियां?
रामकुमार रामनाथन अपना क्वार्टरफाइनल मुकाबला शुक्रवार को रॉबिन हासे के खिलाफ खेलेंगे। इसका सीधा प्रसारण 10:30 बजे से शुरू होगा।