चोटिल होने के बावजूद नेशनल गेम्स 2022 के उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगी पीवी सिंधु

अगस्त में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान पीवी सिंधु को टखने में चोट लगी थी जिसके कारण उन्हें पिछले महीने हुए बैडमिंटन चैंपियनशिप से भी बाहर होना पड़ा था।

2 मिनटद्वारा ओलंपिक
Sindhu
(2022 Getty Images)

भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु चोटिल होने के बावजूद गुरुवार को गुजरात में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स 2022 के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगी।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता को बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 को दौरान टखने में चोट लगी थी। उन्होंने CWG 2022 में स्वर्ण पदक जीता था।

सिंधु ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं चोट के कारण इस प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं हूं। अगर मैं फिट होती तो मैं निश्चित रुप से अपने राज्य (तेलंगाना) का प्रतिनिधित्व करती।”

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने आगे कहा, “नेशनल गेम्स हर एथलीट के लिए काफी महत्वपूर्ण है। मैंने इस प्रतियोगिता के बारे में जिनसे भी बात की है, वे सभी एथलीट इसे लेकर काफी उत्साहित दिखे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि बैडमिंटन के सभी मैच काफी रोमांचक होंगे।”

पीवी सिंधु की बाईं पैर के टखने में स्ट्रेस फ्रैक्चर है जिसके कारण उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। इस चोट के कारण सिंधु को पिछले महीने जापान के टोक्यो में खेले गए बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप से भी बाहर होना पड़ा था।

नेशनल गेम्स 2022 में बैडमिंटन का इवेंट 2 अक्टूबर से शुरू होगा।

सिंधु के पिता और पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी पीवी रमना ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी बेटी नेशनल गेम्स में प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रही है। 

उन्होंने ने कहा, “वह इस प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करने के लिए काफी उत्सुक थी। वह इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती है क्योंकि अक्टूबर के पहले सप्ताह में उन्हें फिर से डॉक्टर से मुलाकात करना है और उनका एमआरआई भी होना है। 

रियो 2016 में रजत पदक और टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु की निगाहें आगामी दो साल में होने वाली प्रमुख प्रतियोगिताओं पर हैं। 

सिंधु ने कहा, “यह बेहद महत्वपूर्ण है कि 2023 (एशियन गेम्स) और 2024 ( पेरिस ओलंपिक) में आने वाले चुनौतियों से पहले मैं अपने आप को पूरी तरह से फिट रखूं और खुद को चोटिल होने से बचाऊं।