ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके रवि कुमार दहिया ने पोलैंड ओपन कुश्ती में जीता सिल्वर मेडल

भारतीय पहलवान रैंकिंग सीरीज़ इवेंट के 61 किग्रा फाइनल में उज्बेकिस्तान के गुलोमजोन अब्दुल्लाव के खिलाफ हार गए।

2 मिनटद्वारा रितेश जायसवाल
सर्बिया के बेलग्रेड में चल रहे व्यक्तिगत विश्व कप में रवि कुमार शुरुआती दौर में हारकर हुए बाहर। फोटो: UWW 

भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) बुधवार को वारसॉ में उज्बेकिस्तान के गुलोमजोन अब्दुल्लाव (Gulomjon Abdullaev) से 5-3 से हार गए, जिसके बाद उन्हें पोलैंड ओपन रैंकिंग सीरीज इवेंट में 61 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में रजत पदक से ही समझौता करना पड़ा।

भारतीय पहलवान, जिसने ग्रुप स्टेज में तीन जीत दर्ज की, वह स्वर्ण पदक की बाउट में थके हुए से दिखने वाले अब्दुल्लाव के खिलाफ अपने मौके का फायदा उठाने से चूक गए।

शुरुआती राउंड में 10-1 से हार का सामना करने वाले अब्दुल्लाव इस फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार थे, और अपनी तेजी की वजह से वह इस भारतीय पहलवान के अटैक से बचने में पूरी तरह से कामयाब नज़र आ रहे थे।

57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले रवि कुमार दहिया ने ग्रीष्मकालीन खेलों से पहले समय पर अपना वजन कम करने की कठिनाइयों से बचने के लिए वारसॉ में एक उच्च भार वर्ग में हिस्सा लिया।

दिन में इससे पहले भारतीय पहलवान ने फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए रेसलिंग मैट पर उम्दा प्रदर्शन किया।

उन्होंने दिन की शुरुआत में अब्दुल्लाव पर 10-1 से जीत हासिल की। इसके बाद 13-8 के परिणाम के साथ कजाकिस्तान के अदलान असकारोव (Adlan Askarov) को हराने से पहले 9-5 से अमेरिका के नाथन टोमासेलो (Nathan Tomasello) को हराया।

हालांकि, सेमीफाइनल में 2018 एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता ईरान के रेज़ा अहमदाली अत्रिनाघारची (Reza Ahmedali Atrinagharchi) के खिलाफ भारतीय पहलवान को शुरुआती दौर में संघर्ष करते हुए देखा गया, लेकिन उसके बाद रवि कुमार दहिया ने 7-4 से जीत दर्ज करने के लिए एक सराहनीय प्रदर्शन किया।

भारतीय स्टार विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) (53 किग्रा) और अंशु मलिक (Anshu Malik) (57 किग्रा) गुरुवार को पोलैंड ओपन में एरिना उर्सिनो में महिलाओं के एक्शन में नज़र आएंगी।