ओडिशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप पर होगीं सबकी नज़रें

पीवी सिंधु इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी, लेकिन सैयद मोदी इंटरनेशनल फाइनल में उनकी प्रतिद्वंद्वी मालविका बंसोड़ बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 टूर्नामेंट में एक्शन में होंगी।

3 मिनटद्वारा रौशन कुमार
Saina Nehwal
(BAI)

ओडिशा ओपन बैडमिंटन 2022 का आयोजन 25 से 30 जनवरी तक कटक के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में 18 देशों के 300 से अधिक खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे।

जहां वूमेंस सिंगल्स में लंदन 2012 की कांस्य पदक विजेता और वर्ल्ड रैंकिंग में 25 वें नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल और मेंस सिंगल्स में साल 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन और वर्ल्ड रैंकिंग में 35वे नंबर पर काबिज पारुपल्ली कश्यप भारत की ओर से इस टूर्नामेंट में मुख्य आकर्षण होंगे।

इस टूर्नामेंट में पारुपल्ली कश्यप और साइना नेहवाल को क्रमश: मेंस सिंगल्स और वूमेंस सिंगल्स में शीर्ष वरीयता प्राप्त है।

साइना नेहवाल इससे पहले इंडिया ओपन 2022 में भी अपनी चुनौती पेश कर चुकी हैं। वह उस टूर्नामेंट में राउंड ऑफ 16 से आगे नहीं बढ़ सकी थी।

उन्हें सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2022 टूर्नामेंट की उपविजेता मालविका बंसोड़ से हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं, पारुपल्ली कश्यप ने अपना अंतिम टूर्नामेंट पिछले साल नवंबर में इंडोनेशिया ओपन में खेला था। जिसमें उन्हें मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू से राउंड ऑफ 32 में हार का सामना करना पड़ा था।

इसके अलावा, सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2022 टूर्नामेंट की उपविजेता रही मालविका बंसोड़ भी इस टूर्नामेंट के वूमेंस सिंगल्स इवेंट में अपनी दावेदारी पेश करेंगी। 

मालविका बंसोड़ को पिछले हफ्ते सैयद मोदी इंटरनेशनल के फाइनल में पीवी सिंधु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। मालविका बंसोड़ ओडिशा ओपन में गैर वरीयता प्राप्त हैं। इस बीच, पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 टूर्नामेंट में नज़र नहीं आएंगी।

सैयद मोदी इंटरनेशनल में एक साथ अपना पहला खिताब जीतने वाली ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी एक्शन में होगी। दोनों को चौथी वरीयता प्राप्त है।

भारतीय बैडमिंटन के दिग्गज पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री गोपीचंद और उनकी जोड़ीदार त्रेसा जॉली को पांचवी वरीयता प्राप्त है। वहीं, ये जोड़ी भी इस टूर्नामेंट में कोर्ट पर दिखाई देगी।

वर्ल्ड रैंक में 59वें स्थान पर मौजूद आकर्षी कश्यप भी इस टूर्नामेंट में कोर्ट पर खेलते नज़र आएंगी।

छत्तीसगढ़ की शटलर आकर्षी को सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2022 टूर्नामेंट के वूमेंस सिंगल्स इवेंट के क्वार्टरफाइनल में मालविका बंसोड़ से हार झेलनी पड़ी थी।

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी वूमेंस डबल्स इवेंट में अपनी चुनौती पेश करेंगी। दोनों महिला खिलाड़ियों की जोड़ी इंडिया ओपन में राउंड ऑफ 16 से आगे नहीं बढ़ सकी थी।

इस सुपर 100 टूर्नामेंट में किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, पीवी सिंधु और मेंस डबल्स जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी जैसे भारत के शीर्ष शटलर हिस्सा नहीं ले रहे है।

बता दें कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए यह टूर्नामेंट बिना दर्शकों के खेला जाएगा।

से अधिक