ओडिशा ओपन 2022: वूमेंस सिंगल्स का खिताब उन्नति हुड्डा ने जीता जबकि मेंस सिंग्लस में किरण जॉर्ज ने हासिल किया स्वर्ण पदक
गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली की जोड़ी ने जीता वूमेंस डबल्स का खिताब तो वहीं एमआर अर्जुन और ट्रिसा जॉली की भारतीय जोड़ी को मिक्स्ड डबल्स इवेंट में हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय युवा शटलर उन्नति हुड्डा ने कटक में चल रहे ओडिशा ओपन 2022 टूर्नामेंट में रविवार को खिताबी मुकाबले में हमवतन स्मित तोशनीवाल को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 14 वर्षीय उन्नति ने तोशनीवाल को सीधे गेम में 21-18, 21-11 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले उन्नति ने सेमीफाइनल मैच में मालिवाका बंसोड़ को हराकर सबको हैरान कर दिया था।
पहले गेम में उन्नति की शुरुआत धिमी रही, खेल के कुछ मिनट बाद तोशनीवाल ने 4-0 की बढ़त बनाली। इसके बाद उन्नति ने अपने विरोधी के गलतियों का फायदा उठाया और मैच में वापसी की। दोनों ही शटलर ने पहले गेम में एक दूसरे के सामने चुनौतिपूर्ण खेल दिखाया और स्कोर 17-17 से बराबर हो गया। उन्नति ने अपनी लय बरकार रखी और तोशनीवाल को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और पहले गेम को 21-18 से जीत लिया।
दूसरे गेम में उन्नति ने अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए 5-2 से बढ़त बना ली। तोशनिवाल को दूसरे गेम में उन्नति के सामने अंक हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्नति ने 14-4 की बड़ी बढ़त बना कर इस गेम को पूरी तरह से अपने पक्ष में कर लिया। इसके बाद तोशनीवाल ने अपने खाते में जरुर कुछ अंक जुटाए लेकिन अपनी हार नहीं टाल सकीं। उन्नति ने दूसरे गेम को 21-11 से जीत कर सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाली भारत की सबसे युवा शटलर बन गईं।
मेंस सिंगल्स इवेंट के फाइनल में किरण जॉर्ज ने प्रियांशु रजावत को 58 मिनट तक चले रोमांचक मैच में 21-15, 14-21, 21-18 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वर्ल्ड रैंक में 80वें नंबर के शटलर किरण जॉर्ज ने अंसल यादव को हराकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था।
वूमेंस डबल्स इवेंट में ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियन पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली की जोड़ी ने संयोगिता घोरपड़े और श्रुति मिश्रा की जोड़ी को 28 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-10 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
रविकृष्ण पीएस और शंकर प्रसाद उदयकुमार की भारतीय जोड़ी को मेंस डबल्स इवेंट में नूर मोहम्मद अज़्रिन अयूब अज़्रियिन और लिम खिम वाही की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। इस मलेशियाई जोड़ी ने 51 मिनट तक चले मैच में 18-21, 21-14, 21-16 से भारतीय जोड़ी को मात दी।
एमआर अर्जुन और ट्रिसा जॉली की भारतीय जोड़ी को श्रीलंका की सचिन डायास और थिलिनी हेंडाहेवा की जोड़ी ने 21-16, 22-20 से हराकर मिक्स्ड डबल्स का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले इस भारतीय जोड़ी ने बालकेशरी यादव और श्वेतापर्णा पांडा की जोड़ी को मात दे कर फाइनल में प्रवेश किया था।
ओडिशा ओपन 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेता
मेंस सिंगल्स : किरण जॉर्ज (भारत)
वूमेंस सिंगल्स: उन्नति हुड्डा (भारत)
मेंस डबल्स: नूर मोहम्मद अज़्रिन अयूब अज़्रियिन / लिम खिम वाही (मलेशिया)
वूमेंस डबल्स: ट्रीसा जॉली / गायत्री गोपीचंद पुलेला (भारत)
मिक्स्ड डबल्स: सचिन डायस / थिलिनी हेंडाहेवा (श्रीलंका)