नेबेलहॉर्न ट्रॉफी में 30वें स्थान पर रहने के बाद 2022 विंटर ओलंपिक में जगह बनाने से चुकीं भारतीय फिगर स्केटर तारा प्रसाद

भारतीय फिगर स्केटर फ्री स्केटिंग सेगमेंट में 24वें और कुल मिलाकर 30वें स्थान पर रहीं। सिर्फ छह महिला फिगर स्केटर्स ने 2022 विंटर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।

2 मिनटद्वारा शिखा राजपुत
LAS VEGAS, NEVADA - OCTOBER 23: Amber Glenn of the USA competes in the Ladies Short Program during the ISU Grand Prix of Figure Skating at the Orleans Arena on October 23, 2020 in Las Vegas, Nevada. (Photo by Jamie Squire/Getty Images)
(Jamie Squire/ Getty Images)

शनिवार को जर्मनी के ओबेर्स्टडोर्फ में हो रहे 2022 विंटर ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट के नेबेलहॉर्न ट्रॉफी 2021 की वूमेंस सिंगल्स प्रतियोगिता में भारतीय फिगर स्केटर तारा प्रसाद (Tara Prasad) 30वें स्थान पर रहीं।

गुरुवार को  21 वर्षीय फिगर स्केटर को शॉर्ट प्रोग्राम इवेंट के बाद 34 वें स्थान पर रखा गया था और वूमेंस सिंगल्स में मौजूद छह ओलंपिक कोटे में से किसी एक को हासिल करने के लिए फ्री स्केटिंग सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी।

तारा प्रसाद के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बाद भी वो कट-ऑफ मार्क से पीछे रह गईं। फ्री स्केटिंग में उन्होंने 84.76 अंक हासिल किए, जिससे उनका कुल स्कोर 122.27 अंक हो गया और वो तालिका में 30वें स्थान पर रहीं।

प्रतियोगिता में शॉर्ट प्रोग्राम रूटीन की लीडर यूएसए की एलिसा लियू (Alysa Liu) ने 207.40 के कुल स्कोर के साथ जीत हासिल की, जबकि पोलैंड की एकातेरिना कुराकोवा (Ekaterina Kurakova) 193.58 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं 2022 विंटर खेलों के लिए ऑस्ट्रेलिया के कैलानी क्रेन (Kailani Craine) ने 165.35 के कुल स्कोर के साथ आखिरी कोटा हासिल किया।

लियोन मिंकस की सदाबहार सिम्फनी की सदियों पुरानी क्लासिक, ला बयादेरे के गानों की धुनों पर प्रदर्शन करने वाली तारा प्रसाद ने म्यूजिक की भावना को आसानी से समझा और उसी के हिसाब से खुद को रूटीन के लिए सेल्फ-कोरियोग्राफ किया।

तीन बार की भारतीय राष्ट्रीय चैंपियन ने डबल एक्सल और ट्रिपल सैल्चो के साथ शुरुआत की (एक छलांग जहां स्केटर एक पैर के अंदरूनी किनारे से शुरू होकर दूसरे पैर के बाहरी किनारे पर लैंड करता है)। इसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन की शुरुआत की।

फ्री स्केट सेगमेंट में उन्होंने 24वां स्थान हासिल किया, जो शॉर्ट कार्यक्रम में उनके प्रदर्शन से काफी बेहतर था। नेबेलहॉर्न ट्रॉफी 2021 फिगर स्केटर्स के लिए 2022 बीजिंग विंटर ओलंपिक क्वालीफाइंग आखिरी इवेंट है।

इसके बाद भी तारा प्रसाद अपने भविष्य को लेकर काफी आश्वस्त हैं। हाल ही के इंटरव्यू में भारतीय स्केटर ने Olympics.com को बताया, "मेरा लक्ष्य विंटर ओलंपिक में जगह बनाना है और भले ही इस बार ऐसा न हो, मैं और चार साल के लिए स्केटिंग करना चाहती हूं। इसलिए अगला ओलंपिक वास्तव में मेरा पहला लक्ष्य है।”