किरण जाधव ने एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और पेरिस 2024 ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले को हराकर नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन का खिताब जीता।
भोपाल स्थित एमपी शूटिंग अकादमी में खेले गए मुकाबले में किरण ने घुटने टेक कर 155.8, लेटकर 155.3 और खड़े होकर 155.2 अंक बनाए। इसी के साथ कुल 465.8 अंकों के साथ उन्होंने पहला स्थान हासिल किया।
ऐश्वर्य प्रताप सिंह 463.1 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। स्वप्निल कुसाले ने घुटने टेक कर 156.6 और लेटकर 157.5 अंकों का शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन खड़े होकर शूटिंग में 9.2, 9.4, 8.9 और 9.5 स्कोर के कारण वह कांस्य पदक ही हासिल कर सके।
इससे पहले, क्वालिफिकेशन में स्वप्निल कुसाले ने 600 में से 593 अंक बनाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की। जबकि ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 592 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
किरण जाधव, जो 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय एयर राइफल टीम के गोल्ड मेडल विजेता थे, 590 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे।
नीरज कुमार, बाबू सिंह पंवार, गोल्डी गुर्जर, निशान बुढा और रोहित कंयान ने आठ खिलाड़ियों के फाइनल में जगह बनाई। पूर्व 10 मीटर एयर राइफल वर्ल्ड चैंपियन रुद्रांक्श पाटिल क्वालिफिकेशन में नौवें स्थान पर रहे और फाइनल में जगह नहीं बना सके।
भोपाल में राइफल शूटर्स के लिए नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2024 का समापन 31 दिसंबर को होगा। पिस्टल शूटर्स की नेशनल चैंपियनशिप नई दिल्ली के डॉ. कर्णी शूटिंग रेंज में हो रही है।