कनाडा की महिला आइस हॉकी टीम ने यूएसए को फाइनल में 3-2 से पराजित करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है और इस प्रतियोगिता के इतिहास में अपना पांचवा ख़िताब जीता है। फाइनल से पहले कनाडा स्वर्ण जीतने की प्रबल दावेदार थी और उन्होंने स्वर्ण मुकाबले में अपना दबाव बनाए रखा। ग्रुप चरण में कनाडा ने यूएसए को 4-2 से पराजित किया था और फाइनल में भी वही रुख देखने को मिला।
कनाडा की आक्रामक टीम ने फाइनल की शुरुआत वैसे ही की जैसे उनसे अपेक्षा थी और पहले काल के आठवें मिनट में Sarah Nurse ने गोल दागते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलाई। निरंतर दबाव बनाए रखने के कारण कनाडा एक के बाद एक आक्रमण कर रही थी और अमेरिका की टीम के लिए चीज़ें बहुत मुश्किल थी।
पहले पीरियड के 16वें मिनट में Marie-Philip Poulin ने कनाडा की बढ़त को दुगना कर दिया और मुकाबले को अपनी टीम के नियंत्रण में कर दिया। कनाडा ने लगातार दबाव बनाए रखा और अमेरिका के लिए मुकाबले में वापस आना मुश्किल लग रहा था।
दुसरे पीरियड में Poulin ने अद्भुत आक्रामक प्रदर्शन दिखाते हुए फाइनल का दूसरा गोल दागा और कनाडा ने जब 3-0 की बढ़त ले ली तो ऐसे लगा कि मुकाबला समाप्त हो चुका था। यूएसए ने वापसी करने का प्रयास किया और Hilary Knight ने गोल मारा और स्कोर को 3-1 कर दिया।
तीसरे पीरियड में पूरा दारोमदार अमेरिका की टीम के ऊपर था कि वह कनाडा के ऊपर लगातार आक्रमण करें और स्कोर बराबर करें लेकिन यूएसए ऐसा नहीं कर पाई। अमेरिका ने बहुत प्रयास किया और 60वें मिनट में गोल दागा लेकिन बराबर करने का समय नहीं था।
यह कनाडा का पांचवा महिला आइस हॉकी ओलंपिक स्वर्ण है और यूएसए का छठा पदक है। कनाडा ने 2002 से 2014 तक लगातार स्वर्ण पदक जीते और 2018 में रजत जीतने के बाद दोबारा ख़िताब जीत लिया है।