मैरी कॉम और अमित पंघल सहित 6 मुक्केबाज नेशनल कोचिंग कैंप में हुए शामिल

नेशनल कोचिंग कैंप की शुरुआत 3 जनवरी से हो चुकी है, जिसमें सिर्फ वही खिलाड़ी शामिल है जिन्होंने नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था।

2 मिनटद्वारा रौशन प्रकाश वर्मा
Mary Kom India Boxing
(2018 Getty Images)

छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता अमित पंघल को दिल्ली और पटियाला में चल रहे नेशनल कैंप में शामिल किया गया है। इसके अलावा चार अन्य मुक्केबाजों को भी नेशनल कैंप में जगह मिली है।

पंघल के अलावा चार अन्य टोक्यो ओलंपियन पुरुष मुक्केबाज – विकास कृष्ण, मनीष कौशिक, सतीश कुमार और आशीष कुमार को पटियाला में चल रहे मेंस कैंप में शामिल किया गया है।

इन सभी मुक्केबाजों का नाम नेशनल कैंप में शामिल करने की सिफारिश बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने की थी। मणिपुर की एमसी मैरी कॉम दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे वूमेंस कैंप में हिस्सा लेंगी।

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बॉक्सिंग का मेंस और वूमेंस नेशनल कैंप 14 मार्च 2022 तक चलेगा। 

मेंस मुक्केबाजों के लिए पटियाला के नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में नेशनल कोचिंग कैंप का आयोजन किया गया है। वहीं, वूमेंस मुक्केबाजों के लिए इसका आयोजन दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हो रहा है।

कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स की तैयारी को लेकर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की अनुशंसा को मंजूरी दी है। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से सिफारिश किए जाने के बाद अब ये ओलंपियन मुक्केबाज नेशनल कैंप का हिस्सा होंगे। 

नेशनल कैंप की शुरुआत 3 जनवरी से हो चुकी है, जिसमें सिर्फ वही खिलाड़ी शामिल है जिन्होंने नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था।

अलग-अलग भार वर्गों से कुल 63 पुरुष मुक्केबाज और 27 कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ, पटियाला के नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स आयोजित नेशनल कैंप में हिस्सा ले रहे हैं।

वहीं, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे वूमेंस नेशनल कैंप में 57 महिला मुक्केबाजों के साथ 25 कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ भी शिरकत कर रहे हैं। ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन भी इस नेशनल कैंप में भाग ले रही हैं।

ये दोनों ही नेशनल कैंप मुक्केबाजों की तैयारी के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) और भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय (MYAS) के द्वारा स्वीकृत वार्षिक ट्रेनिंग कैलेंडर का हिस्सा है।

से अधिक