राष्ट्रमंडल खेल को लेकर वीजा औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए माटेओ पेलिकोन कुश्ती में हिस्सा नहीं लेंगे भारतीय पहलवान
रोम रैंकिंग सीरीज में ओलंपिक पदक विजेता रवि कुमार दहिया और साक्षी मलिक के साथ कई अन्य पहलवान भी शामिल थे जिन्हें बर्मिंघम में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेना था।
आज से शुरु होने वाले माटेओ पेलिकोन रैंकिंग सीरीज 2022 में भारतीय पहलवानों ने हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है। दरअसल, भारतीय पहलवानों को अगले महीने ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेल 2022 के लिए अपनी वीजा औपचारिकताओं को पूरा करना था। इसको लेकर उन्होंने यह फैसला लिया है।
राष्ट्रमंडल खेल 2022 के लिए सभी चयनित पहलवानों को आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अपने वीजा के लिए बायोमेट्रिक जानकारी देने के लिए देश में मौजूद रहना जरूरी था।
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के सहायक सचिव विनोद तोमर ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “पहलवानों को वीजा हासिल करने की प्रक्रिया के दौरान देश में होना पड़ता है। हमने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को पासपोर्ट दे दिए हैं क्योंकि इस सप्ताह वीजा की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।”
उन्होंने आगे कहा, "हम वीजा प्रक्रिया में देरी नहीं करना चाहते हैं इसलिए भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने रोम में आयोजित टूर्नामेंट को छोड़ने का फैसला किया है।"
टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि कुमार दहिया और रियो 2016 कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक सहित कुल 30 भारतीय पहलवान रोम रैंकिंग सीरीज में हिस्सा लेने वाले थे। हालांकि, टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया पहले ही माटेओ पेलिकोन कुश्ती से बाहर हो गए थे।
इस सूची में रवि दहिया और साक्षी समेत ज्यादातर पहलवान वैसे थे जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेल 2022 के लिए क्वालीफाई किया था। हालांकि, WFI ने रोम मीट से पूरी टीम का नाम वापस ले लिया है।
रोम रैंकिंग सीरीज से नाम वापस लेने के बाद सभी भारतीय पहलवान आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अपने-अपने नेशनल कैंप में तैयारी करना जारी रखेंगे। पुरुष पहलवानों का शिविर सोनीपत के SAI केंद्र में स्थित हैं, जबकि महिला पहलवान लखनऊ के SAI केंद्र में प्रशिक्षण ले रही हैं।
राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कुश्ती प्रतियोगिता 5 अगस्त से शुरू होगी। इससे पहले भारतीय पहलवानों के पास अभी भी प्रैक्टिस के बेहतरीन अवसर मौजूद हैं क्योंकि आने वाले दिनों में दो बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन होना है। इनमें से एक मैड्रिड में 8 से 10 जुलाई तक आयोजित होने वाला स्पेन का ग्रैंड प्री है। वहीं, 14 से 17 जुलाई तक ट्यूनीशिया के ट्यूनिस में जोहाइएर सघयेर रैंकिंग सीरीज का आयोजन होना है।