मैटियो पेलिकॉन रेसलिंग: सरिता मोर ने जीता सिल्वर तो कुलदीप ने अपने नाम किया कांस्य पदक
अंशु मलिक अपने कांस्य मैच में चोटिल हो गई जबकि गुरप्रीत सिंह को अपनी क्वालिफिकेशन बाउट में संघर्ष के बाद मिली हार। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल मैटियो पेलिकॉन में पदक जीते थे।
रोम में चल रहे मैटियो पेलिकॉन रैंकिंग सीरीज में शुक्रवार को भारत की तरफ से सरिता मोर (Sarita Mor ) ने रजत पदक पदक जीता, वहीं कुलदीप मलिक (Kuldeep Malik ) भी कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।
टूर्नामेंट के पहले दिन भारत ने ग्रीको-रोमन डिसिप्लिन में तीन पदक हासिल किए थे, अब दो दिन में भारत के नाम कुल पांच पदक हो गए हैं।
महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में, एशियाई चैंपियन सरिता मोर ने क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान की अल्टनेय सतिलगन (Altynay Satylgan) को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उन्होंने एम्मा टिशिना (Emma Tissina) पर जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।
25 साल की सरिता फाइनल में बुल्गारिया की गिउलिया पेनलबर (Giullia Penalber) से 4-2 से हार गईं लेकिन भारतीय पहलवान ने रजत पदक अपने नाम कर लिया।
इससे पहले, गिउलिया पेनलबर ने सेमीफाइनल में अंशु मलिक (Anshu Malik) को 10-7 से पराजित करने के बाद ऑल-इंडिया फाइनल होने से रोक दिया।
भारतीय रेसलर ने क्वार्टर फाइनल में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता इवेलिना जॉर्जीवा निकोलोवा (Evelina Georgieva Nikolova) को 11-6 से बाहर कर दिया था और कांस्य मुकाबले में इटली की फ्रांसेसा इंडेलिकैटो (Francesca Indelicato) से भिड़ी थीं, लेकिन चोट के कारण बाहर हो गईं।
अंशु मलिक ने पिछले साल मैटेयो पेलिकॉनमें सिल्वर मेडल जीता था। इसके बाद भी उन्होंने अपनी लय को बरकरार रखा और जनवरी में सीनियर नेशनल रेसलिंग का खिताब जीतने के अलावा दिसंबर में हुए इंडिविजुअल वर्ल्डकप में रजत पदक अपने नाम किया था। कोरोना महामारी के कारण ब्रेक से पहले उन्होंने पिछले साल एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
68 किग्रा में, बुल्गारिया की रियो 2016 ओलंपियन मिमि हिस्त्रोवा (Mimi Hristova) ने क्वालिफाइंग मैच में निशा (Nisha) को 10-3 से हराया। इसके बाद रेपचेज राउंड में भारतीय खिलाड़ी को अमेरिका की एलेक्जेंड्रिया जुनिस ग्लौड (Alexandria Junis Glaude) से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले, कनाडा की ओलिविया ग्रेस डी बेको (Olivia Grace di Bacco) ने क्वार्टर में अनीता (Anita ) को 2-1 से हराया था।
76 किग्रा में, रियो 2016 ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता कजाकिस्तान की एलमीरा सिज़्डिकोवा (Elmira Syzdykova) ने क्वार्टर फाइनल में किरण (Kiran ) को 10-3 से हराया।
पिछले साल के चैंपियन जल्दी हुए बाहर
वहीं मेंस मुकाबलों में कुलदीप यादव ने 72 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता। कुलदीप ने यूरोपीय चैंपियन तुर्की के सेल्कुक कैन (Selcuk Can) के खिलाफ अपना पहला राउंड मैच गंवा दिया था, लेकिन उसके बाद भारतीय ने इक्वाडोर के क्रिस्चियन अल्बर्टो रिवास कास्त्रो (Cristhian Alberto Rivas Castro) को 1-0 से हरा दिया।
सेमीफाइनल मुकाबले में कुलदीप को हंगरी के रॉबर्ट एटिला फ्रिट्च (Robert Attila Fritsch) के खिलाफ 5-0 से हार झेलनी पड़ी।
वहीं पिछले साल के स्वर्ण पदक विजेता गुरप्रीत सिंह (Gurpreet Singh) को अमेरिकी रवोगन रिचर्ड रवेल पर्किन्स (Ravaughn Richard Ravelle Perkins) के हाथों 82 किग्रा क्वालिफिकेशन मैच में 12-11 से हार का सामना करना पड़ा।
हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh) 82 किग्रा क्वालिफिकेशन मैच में हिस्सा ले रहे दूसरे भारतीय थे और उन्हें तुर्की के सालिह आइडिन (Salih Aydin) से शिकस्त झेलनी पड़ी।