मैटेयो पेलिकॉन रेसलिंग: नीरज, नवीन अर्जुन हलकुर्की ने ग्रीको-रोमन में जीता ब्रॉन्ज़ 

पिछले साल मैटेयो पेलिकॉन के 87 किग्रा में सिल्वर मेडल जीतने वाले सुनील कुमार क्वालिफिकेशन राउंड के आगे नहीं जा पाए।

3 मिनटद्वारा जतिन ऋषि राज

रोम में चल रहे मैटेयो पेलिकॉन रैंकिंग सीरीज में गुरुवार को भारतीय पहलवान, नीरज (Neeraj) (63 किग्रा), नवीन (Naveen) (130 किग्रा) और अर्जुन हलकुर्की (55 किग्रा) ने ग्रीको-रोमन में ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया।

पिछले साल 87 किग्रा में सिल्वर मेडल जीतने वाले सुनील कुमार (Sunil Kumar) को क्वालिफिकेशन राउंड रूस के बेक्खान अब्दुरखमनोविच (Bekkhan Ozdoev) ने तकनीकी श्रेष्ठता से मात दी। यह मुकाबला 2 मिनट से कम समय में ख़त्म हो गया।

130 किग्रा भारवर्ग में नवीन ने इटली के सैमुएल वर्सिकली (Samuele Varicelli) को क्वार्टरफाइनल में मात दी लेकिन रियो 2016 ओलंपियन अब्देल्लतिफ़ मोहम्मद अहमद मोहम्मद (Abdellatif Mohamed Ahmed Mohamed) के खिलाफ मुकाबले को गंवा बैठे। ब्रॉन्ज़ मेडल मैच में नवीन ने चेक रिपब्लिक के स्टीफन डेविड (Stepan David) से कई कड़े सवाल पूछे और उन्हें मात देते हुए मेडल अपने नाम किया।

63 किग्रा भरवर्ग में नीरज को कज़ाखस्तान के सुल्तान एसेटूल (Sultan Assetuly) ने क्वार्टरफाइनल में 4-1 से हराया। ऐसे में सुल्तान एसेटूल ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है जिस वजह से नीरज को रेपेचाज राउंड में अपना कौशल दिखाने का मौका मिला। कज़ाख के पहलवान के हाथ सिल्वर मेडल आया।

रेपेचाज राउंड में नीरज ने उम्दा प्रदर्शन दिखाते हुए रूस के अलेक्सी टैडीकिन (Aleksei Tadykin) को 7-3 से पस्त किया और उसके बाद यूएस के शमूएल जी जोन्स (Samuel Lee Jones) को 6-4 से मात देते हुए ब्रॉन्ज़ मेडल मुकाबले को अपने नाम किया।

55 किग्रा भारवर्ग में नेशनल चैंपियन अर्जुन हलकुर्की (Arjun Halakurki) को खोरलान ज़कांशा (Khorlan Zhakansha) और रूस के विक्टर वेडर्निकोव (Viktor Vedernikov) ने मात दी लेकिन वह पुर्तगाल के आंद्रे रिकार्डो कार्डसो ओलिवेरा सिल्वा (Andre Ricardo Cardoso Oliveira Silva) को हराने में सफल रहे। 4 पहलवानों के ग्रुप में वह तीसरे स्थान पर रहे जिस वजह से उन्हें ब्रॉन्ज़ मेडल मिला।

बाकी मुकाबलों की बात की जाए तो 2017 नेशनल चैंपियन मनीष (Manish) को एशियन चैंपियनशिप में दो बार मेडल जीतने वाले, इल्दार हाफ़िज़ोव (ldar Hafizov) ने तकनीकी श्रेष्ठता के चलते पस्त किया। यह मुकाबला 63 किग्रा भारवर्ग के क्वार्टरफाइनल का रहा।

वहीं 67 किग्रा भारवर्ग में गौरव दुहून (Gaurav Duhoon) ने इटली के स्टीव मोमिलिया (Steve Momilia) को धूल चटाई लेकिन क्वार्टरफाइनल में हंगरी के मेटो कोस्ज़नाई (Mate Krasznai) से मुकाबला गंवा बैठे। इसके बाद उनका सामना रेपेचाज राउंड में टर्की के मूरट फर्स्ट (Murat First) से हुआ और वहां भी उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा।

यूएसए केडैनियल कोललेट मिलर (Daniel Collett Miller) ने भारतीय पहलवान दीपांशु (Deepanshu) को 97 किग्रा में मात दी। इस क्वालिफिकेशन राउंड को अमरीकी पहलवान ने 2-1 से अपने नाम किया।

शुक्रवार को 72, 77 और 82 किग्रा के ग्रीको-रोमन रेसलर मैट पर उतरेंगे और साथ ही 52, 62 और 76 किग्रा भारवर्ग की महिला पहलवान भी एक्शन में दिखेंगी।

मैटेयो पेलिकॉन रैंकिंग सीरीज 4 मार्च से 7 मार्च तक खेली जाएगी।