नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राही सरनोबत ने मनु भाकर को हराकर जीता गोल्ड
दिव्यांश सिंह पंवार भी प्रतियोगिता में चमके, जबकि चिंकी यादव लगातार संघर्ष करती हुई नज़र आईं।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित 63वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बुधवार को एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता राही सरनोबत और मनु भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल श्रेणी में शानदार प्रदर्शन किया।
सरनोबत ने स्पष्ट रूप से क्वालिफिकेशन के साथ-साथ फाइनल में भी भाकर से बेहतर प्रदर्शन किया और नौ अंकों की बढ़त के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। हालांकि, भाकर महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर जीतने के अलावा जूनियर गोल्ड मेडल जीतने में भी सफल रहीं। वहीं अभिदन्या पाटिल ने अन्नू राज सिंह और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन अनीसा सैय्यद को किनारे करते हुए ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।
फाइनल से चूक गई चिंकी यादव
चिंकी यादव का सफर इतना अच्छा नहीं रहा। दोहा में टोक्यो 2020 कोटा हासिल करने वाली यह 22 वर्षीय निशानेबाज़ शुरुआत से ही संघर्ष करती हुई नज़र आई। प्रिसिशन स्टेज में 285 और रैपिड-फायर वर्ग में 282 अंक स्कोर करते हुए वह सात अंकों से फाइनल के लिए चूक गईं।
पुष्पांजलि राणा भी फाइनल में जगह बनाने में विफल रहीं। श्रेया गावंडे के साथ उन्होंने 574 का समान स्कोर हासिल किया, लेकिन कुछ अंतर -10s (10 बनाम 14) से चूक गईं।
दिव्यांशु का दिव्य प्रदर्शन
इससे पहले 17 वर्षीय दिव्यांशु सिंह पंवार ने 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में 250.4 अंकों की शूटिंग कर ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर को 1.1 अंकों से हराया और गोल्ड मेडल जीता, जबकि एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता दीपेंद्र कुमार को ब्रॉन्ज़ मेडल से ही संतोष करना पड़ा।
पंवार इसके बाद जूनियर में भी शीर्ष पर रहे और यशवर्धन पर 2.5 अंकों की बढ़त बनाते हुए शीर्ष पर रहे। इसके साथ ही युवा वर्ग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए परफेक्ट स्वीप के साथ तोमर को 0.2 अंकों से पीछे छोड़ते हुए गोल्ड जीत।