मलेशिया में यात्रा प्रतिबंध के बाद साइना नेहवाल के ओलंपिक क्वालिफिकेशन के मौके को लगा झटका

मलेशिया ओपन टोक्यो ओलंपिक का क्वालिफिकेशन इवेंट है। यहां खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं।

3 मिनटद्वारा लक्ष्य शर्मा
Paris Thumbnail_1619712529839.jpg.png
(Gettyimages)

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का 25 मई से 30 मई तक होने वाले मलेशिया ओपन में हिस्सा लेना मुश्किल लग रहा है। इसका कारण हैं कि मलेशिया ने कोरोना की वजह से भारत से आने वाले सभी यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अब इस वजह से साइना नेहवाल (Saina Nehwal), किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) सहित खिलाड़ियों को टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद मलेशिया ने ये प्रतिबंध बुधवार से लगाया है।

यूके, न्यूजीलैंड, फ्रांस, हांगकांग, मालदीव, नीदरलैंड और कुछ अन्य जैसे देशों ने भी भारत को अपनी प्रतिबंध सूची में डाल दिया है।

भारत में लगातार रोजाना 3 लाख से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले आ रहे हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए ये प्रतिबंध लगाया गया है।

वहीं, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को BWF सुपर 750 इवेंट में भाग लेने के लिए कम से कम 14 मई तक मलेशिया पहुंचने की जरूरत होगी।

मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जून में होने वाले सिंगापुर ओपन से पहले टोक्यो ओलंपिक का क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट है।

इन दोनों इवेंट्स से मिले अंक को खिलाड़ियों के रेस टू टोक्यो रैंकिंग में शामिल किया जाएगा। वहीं क्वालिफिकेशन विंडो 15 जून को बंद हो जाएगी।

अब मलेशिया ओपन में हिस्सा न लेने के कारण भारतीय खिलाड़ियों को आगामी समर गेम्स में क्वालिफाई करने लिए कम अवसर मिलेंगे। इस महीने पहले ही इंडिया ओपन को स्थगित करने का फैसला हो गया है, जो कि टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा झटका है।

नेशनल सेलेक्टर यू विमल कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया कि “हमें अगले 10 दिनों तक नजर बनाए रखनी होगी क्योंकि पिछले आठ दिनों में कोविड-19 मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हम नहीं जानते कि ऐसी स्थिति से कैसे पार पाएंगे।”

मलेशिया ओपन 2021 के लिए 19 सदस्यीय भारतीय दल को रवाना होना था।

भारत की तरफ से अब तक केवल पीवी सिंधु (PV Sindhu), बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) के अलावा चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) की युगल जोड़ी की जगह टोक्यो ओलंपिक में पक्की है।

अगर खिलाड़ियों को रैंकिंग के हिसाब से टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करना है तो उन्हें टॉप 16 में जगह बनानी होगी। लंदन 2012 की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल वुमेंस एकल रैंकिंग में 22वें स्थान पर है तो वहीं पूर्व विश्व नं. 1 किदांबी श्रीकांत का मेंस सिंगल्स रैंकिंग में 20वां स्थान है। अब अगर इन दोनों को सीधे क्वालिफाई करना है तो टॉप-16 में जगह बनानी ही पड़ेगी।

यू विमल कुमार ने कहा कि "अगर मलेशिया सरकार नहीं मानती हैं तो मुझे नहीं लगता कि कोई भी हमारे लिए प्रोटोकॉल से बाहर जाकर कुछ करेगा, क्योंकि बैडमिंटन इस समय बहुत छोटी चीज है। मुझे नहीं लगता कि सरकार भी हस्तक्षेप करेगी। यह श्रीकांत और साइना दोनों के लिए कठिन होने वाला है।”

अन्य शटलर जैसे एचएस प्रणॉय (HS Prannoy), पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap), अश्विनी पोनप्पा (Ashwini Ponnappa) और एन सिक्की रेड्डी (N Sikki Reddy), लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) भी टोक्यो 2020 का सफर तय करना चाहेंगे।

से अधिक