महाराष्ट्र ओपन 2022: प्रजनेश गुणेश्वरन और अर्जुन काधे को मिला वाइल्ड कार्ड प्रवेश

गुणेश्वरन और काधे इस ATP 250 इवेंट के मुख्य ड्रा में हमवतन रामकुमार रामानाथन और युकी भांबरी के साथ अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

2 मिनटद्वारा रौशन कुमार
Prajnesh Gunneswaran
(2020 Getty Images)

पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम में 31 जनवरी से 6 फरवरी तक होने वाले महाराष्ट्र ओपन 2022 के लिए भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन और अर्जुन काधे को शनिवार को वाइल्डकार्ड के जरिए में सिंगल्स इवेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह दी गई है।

महाराष्ट्र ओपन दक्षिण एशिया का एक मात्र प्रतिष्ठित एटीपी 250 टूर्नामेंट है। बता दें कि यह टूर्नामेंट 31 जनवरी से 6 फरवरी तक बिना दर्शकों के खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट में प्रवेश करने के लिए 149 का कट ऑफ रखा गया था। इन दोनों ही भारतीय टेनिस खिलाड़ियों की रैंकिंग इस कट ऑफ से बाहर है। भारत के इस एकमात्र एटीपी टूर्नामेंट के सिंगल्स मुख्य ड्रॉ में भारत के दो अन्य खिलाड़ी युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन के साथ गुणेश्र्वरन और काधे भी अपनी चुनौती पेश करते नजर आएंगे।

वहीं, रामकुमार रामानाथन ने भी 182 वर्ल्ड रैंकिग के साथ इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड प्रेवेश हासिल किया है। जबकि युकी भांबरी एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है जो कट ऑफ रैंक के अंतर्गत क्वालीफाई करने में सफल रहे हैं।

वर्ल्ड के 15वें नंबर के खिलाड़ी असलान करात्सेव, मौजूदा चैंपियन जिरी वेस्ली और पूर्व यूथ ओलंपिक चैंपियन कामिल मजचराजाक सहित दुनिया के कई शीर्ष टेनिस खिलाड़ी इस साल महाराष्ट्र ओपन में कोर्ट पर खेलते नज़र आएंगे।

इस टूर्नामेंट के चौथे संस्करण में वर्ल्ड के शीर्ष 100 मेंस सींगल्स के खिलाड़ियों में से सात खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे।

मेंस डबल्स में भारतीय अनुभवी शटलर रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामानाथन की जोड़ी भी इस टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी पेश करेगी। इससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों ने जनवरी में आयोजित हुए एडिलेड इंटरनेशनल एटीपी 250 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। 

महाराष्ट्र ओपन में डबल्स इवेंट के मुख्य ड्रा में क्वालीफाई करने के लिए 250 का कट ऑफ निर्धारित किया गया है। बोपन्ना और रामानाथन की जोड़ी ने संयुक्त 156 रैंकिंग के साथ इस टूर्रनामेंट में क्वालीफाई किया है।

बता दें कि क्वालीफाइंग मैच 30 और 31 जनवरी को खेले जाएंगे।