ISSF वर्ल्ड कप 2023 में वरुण तोमर ने खोला भारत का ख़ाता, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता कांस्य पदक

मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के रैंकिंग राउंड में 5वें स्थान पर रहीं और पदक से चूक गईं। जानिए भारतीय निशानेबाज़ों के पहले दिन के परिणाम।

3 मिनटद्वारा सतीश त्रिपाठी
GettyImages-57149593
(2006 Getty Images)

भारत के वरुण तोमर ने रविवार को काहिरा में आयोजित ISSF वर्ल्ड कप 2023 के राइफ़ल और पिस्टल शूटिंग में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता।

19 वर्षीय भारतीय निशानेबाज़ ने अपने पहले सीनियर ISSF वर्ल्ड कप पदक के लिए शूट-ऑफ़ में हमवतन सरबजोत सिंह को हराया, क्योंकि दोनों रैंकिंग राउंड में 250.6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

वहीं, स्लोवाकिया के जुराज तुजिंस्की 254.2 अंकों के साथ और इटली के पाओलो मोना 252.8 अंकों के साथ रैंकिंग राउंड में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे।

जुराज तुजिंस्की ने स्वर्ण पदक मैच में पाओलो मोना को 17-15 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।

इससे पहले, 64 सदस्यीय क्वालिफ़िकेशन राउंड में वरुण तोमर 583 अंक बनाकर जुराज तुजिंस्की (585) के बाद दूसरे स्थान पर रहे। सरबजोत सिंह 8 सदस्यीय रैंकिंग राउंड में पांचवें स्थान पर रहे।

सुमित रमन, अर्जुन सिंह चीमा, तिनजीत धनोटा 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भाग लेने वाले अन्य तीन भारतीय थे। जहां वो शीर्ष आठ में जगह बनाने में असफल रहे। वहीं, सुमित रमन ने क्वालिफ़िकेशन में 570 का स्कोर कर 45वां स्थान हासिल किया।

अर्जुन सिंह चीमा और तिनजीत धनोटा, जो केवल रैंकिंग अंक (RPO) के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे थे, उन्होंने क्रमशः 568 और 565 का स्कोर किया। अर्जुन सिंह चीमा ने 49वां और तिनजीत धनोटा ने 52वां स्थान हासिल किया।

ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2021 में रजत पदक जीतने वाली ईशा सिंह ने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफ़िकेशन राउंड में 577 अंकों के स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में रियो 2016 की स्वर्ण पदक विजेता, ग्रीस की अन्ना कोराकाकी, 585 अंकों के साथ शीर्ष पर रहीं।

मनु भाकर क्वालिफ़िकेशन राउंड में 8वें स्थान पर रहीं। हालांकि, 198.6 के स्कोर के साथ मनु भाकर रैंकिंग राउंड में पांचवें स्थान पर रहीं और पदक नहीं जीत सकीं। दिव्या थडीगोल सुब्बाराजू 146.7 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहीं।

वहीं, ईशा सिंह ने रैंकिंग राउंड में प्रतिस्पर्धा नहीं की क्योंकि वो केवल रैंकिंग अंक के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहीं थी।

यशस्विनी सिंह देसवाल, जो RPO के तहत भी प्रतिस्पर्धा कर रही थीं, वो क्वालिफ़िकेशन में 571 के स्कोर के साथ 13वें स्थान पर रहीं। रिदम सांगवान 568 के स्कोर के साथ 23वें स्थान पर रहीं और रैंकिंग राउंड में जगह बनाने में असफल रहीं।

हंगरी की वेरोनिका मेजर ने सर्बिया की ज़ोराना अरुणोविक को 16-6 से हराकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता। बता दें कि काहिरा में ISSF विश्व कप 2023 का समापन 23 फरवरी को होगा।

से अधिक