ISSF शॉटगन वर्ल्डकप: मैराज खान के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद स्कीट मिक्स्ड टीम फाइनल में जगह बनाने से चूका भारत

भारत ने काहिरा में चल रहे ISSF शॉटगन विश्व कप में स्कीट मिक्स्ड टीम स्पर्धा में दो टीमों को मैदान में उतारा। लेकिन कोई भी टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। वहीं रूस ने गोल्ड अपने नाम किया।

2 मिनटद्वारा लक्ष्य शर्मा
स्कीट निशानेबाज मेराज खान

भारतीय निशानेबाजों ने शनिवार को मिस्र के काहिरा में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) शॉटगन वर्ल्ड कप के स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में निराशाजनक प्रदर्शन किया।  भारत की तरफ से दो टीमें मैदान में उतरी लेकिन एक भी फाइनल में जगह नहीं बनाई पाई।

मिस्र के शूटिंग क्लब में, मैराज अहमद खान (Mairaj Ahmad Khan) और परिनाज़ धालीवाल (Parinaaz Dhaliwal)  ने 16 में से सातवें स्थान पर रहते हुए भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। दोनों निशानेबाजों ने 137 का स्कोर बनाया, वहीं मैराज ने सभी को प्रभावित करते हुए 73 अंक हासिल किए। वहीं रूस ने 150 में से 144 अंक हासिल करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

दूसरी भारतीय जोड़ी, जिसमें अंगद वीर सिंह बाजवा (Angad Vir Singh Bajwa) और गनीमत सेखोन (Ganemat Sekhon) शामिल थे, उन्होंने 134 का स्कोर बनाया और वह 10वें स्थान पर रहे।

फाइनल में, रूस की अलीना फाजिल्यानोवा (Alina Fazylzyanova) और अलेक्जेंडर जेमलिन (Alexander Zemlin) ने पोलैंड के जकुब वेरीज़ (Jakub Werys) और अलेक्जांद्रा जरमोलिंस्का (Aleksandra Jarmolinska) को हराकर स्वर्ण पदक जीता। चेक गणराज्य के अन्ना सिंदेलारोवा (Anna Sindelarova) और टॉमस नेड्रेल (Tomas Nydrle) ने कांस्य पदक जीता।

स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा टोक्यो में होने वाले आगामी ओलंपिक खेलों का हिस्सा नहीं है। आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में अब अगले इवेंट ट्रैप के होंगे, जहां सोमवार को व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं होगी।

इस इवेंट में भारत की तरफ से 6 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं और वह पदक जीतने की पूरी कोशिश करेंगे क्योंकि इससे उन्हें ना केवल रैंकिंग में फायदा होगा बल्कि उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने का मौका भी मिलेगा।

ISSF शॉटगन विश्व कप 2021 के लिए भारतीय टीम ( ट्रैप)

ट्रैप मेंस: लक्ष्य श्योराण, किनन चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन

ट्रैप वुमेंस: राजेश्वरी कुमारी, श्रेयसी सिंह और मनीषा कीर