ISSF शॉटगन वर्ल्डकप: मेंस टीम स्कीट में भारत ने जीता कांस्य पदक
भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके अंगद बाजवा ने अपने सभी टारगेट पर निशाना लगाया, जिसके कारण भारत ने कजाकिस्तान को हराते हुए कांस्य जीता।
शुक्रवार को मिस्र के काहिरा में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) शॉटगन विश्व कप में भारतीय निशानेबाज मेंस टीम स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे।
मेंस टीम, जिसमें मैराज अहमद खान (Mairaj Ahmed Khan), अंगद वीर सिंह बाजवा (Angad Vir Singh Bajwa) और गुरजोत खंगुरा (Gurjoat Khangura) शामिल हैं, ने मिस्र के शूटिंग क्लब में कांस्य मैच में कजाकिस्तान को 6-2 से हराया।
मैराज खान के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके अंगद बाजवा ने भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया औक अपने सभी 16 टारगेट पर निशाना लगाए।I
भारत गोल्ड मेडल मैच के लिए भी क्वालिफाई कर सकता था लेकिन उसे रूस के हाथों शूट-ऑफ में 6-5 से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान 7 में से दो राउंड 525 में से 491 के स्कोर के साथ टाई रहे। रूस ने फाइनल में चेक गणराज्य को 6-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
भारतीय वुमेंस स्केट टीम में गनीमत सेखोन (Ganemat Sekhon), परिनाज धालीवाल (Parinaaz Dhaliwal) और कार्तिकी सिंह शक्तावत (Karttiki Singh Shaktawat) ने भी कजाकिस्तान के खिलाफ कांस्य पदक मैच में जगह बनाई लेकिन उन्हें 6-4 से हार का सामना करना पड़ा। रूस ने वुमेंस इवेंट में भी गोल्ड मेडल जीतने के लिए चेक गणराज्य को 6-2 से हराया।
भारत की तरफ से मेंस और वुमेंस ने एक दिन पहले व्यक्तिगत स्कीट इवेंट में निराशाजनक प्रदर्शन किया था और कोई भी निशानेबाज फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया।
आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में शनिवार को स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा का फाइनल का होगा। टूर्नामेंट 4 मार्च को ट्रैप स्पर्धाओं के साथ समाप्त होगा।