दिव्यांश सिंह पंवार और अंजुम मोदगिल ने शूटिंग वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई

आईएसएसएफ विश्व कप के शुरुआती दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा। महिला निशानेबाज़ एलावेनिल वलारिवन और अपूर्वी चंदेला शीर्ष 8 में जगह बनाने में असफल रहीं।

2 मिनटद्वारा लक्ष्य शर्मा
चंडीगढ़ की 26 वर्षीय अंजुम मोदगिल को 2019 में अर्जुन अवार्ड से नवाज़ा गया था।

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके दिव्यांश सिंह पंवार (Divyansh Singh Panwar) और अंजुम मोदगिल (Anjum Moudgil) ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप के शुरुआती दिन शानदार प्रदर्शन किया।

डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में ये दोनों खिलाड़ी काफी सहज दिखे। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने अपने वर्ग में टॉप स्कोर बनाकर 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली।

इन दोनों के अलावा शनिवार को पदक के लिए रेंज पर अर्जुन बबूता (Arjun Babuta) ने भी प्रतिस्पर्धा की, क्योंकि 6 राउंड क्वालिफिकेशन में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था।

ओलंपिक ईयर के पहले इवेंट में दिव्यांश और अर्जुन किसी भी तरह की परेशानी में नहीं दिखे और शुरुआत में ही इन दोनों ने अपनी लय हासिल कर ली

मेंस 10 मीटर एयर राइफल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी दिव्यांश सिंह पंवार ने 629.1 का स्कोर बनाकर छठा स्थान हासिल किया, जबकि अर्जुन बाबूता 631.8 के कुल स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

दक्षिण कोरिया के तायुन नाम (Taeyun Nam) ने 632.1 के स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन में टॉप पर रहे, वहीं सर्गेई रिक्टर (Sergey Richter) छह राउंड की शूटिंग के बाद 631.8 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

दिव्यांश सिंह पंवार ने इस साल अच्छी फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले राष्ट्रीय ट्रायल में दबदबा बनाया था।

वहीं अन्य भारतीय निशानेबाजों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा, दीपक कुमार (Deepak Kumar) कट बनाने से बहुत दूर रहे और वह 626.4 के स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे ।

महिला वर्ग की बात करें तो अंजुम मोदगिल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अंत में वह हंगरी की एज़्टर डेन्स (Eszter Denes) के बाद दूसरे स्थान पर रही।

19 वर्षीय हंगेरियन ने क्वालिफिकेशन में 629.8 अंक हासिल किए, वहीं अंजुम मोदगिल 629.6 के साथ दूसरे स्थान पर रही।

दुनिया की नंबर एक एलावेनिल वलारिवन (Elavenil Valarivan) और भारत की टॉप की निशानेबाज़ अपूर्वी चंदेला (Apurvi Chandela) फाइनल में जगह बनाने में असफल रही।

21 साल की एलावेनिल वलारिवन ने 626-7 का स्कोर बनाया और वह अंत में 12वें स्थान पर रही। वहीं 2016 रियो ओलंपियन अपूर्वी चंदेला ने खराब प्रदर्शन किया। इस निशानेबाज़ ने 622.8 का स्कोर बनाया और वह 26वें स्थान पर रही।