ISSF राइफल/पिस्टल वर्ल्ड चैंपियनशिप: भारतीय महिला टीम ने 25 मीटर पिस्टल जूनियर में जीता कांस्य पदक

नाम्या कपूर, विभूति भाटिया और ईशा सिंह ने जर्मनी की नीना एडेल्स, वैनेसा सीगर और लिडिया वेटर को 17-1 से हराकर काहिरा इवेंट में भारत को पहला पदक जीताने में मदद की।

2 मिनटद्वारा शिखा राजपूत
Esha Singh, Naamya Kapoor and Vibhuti Bhatia.
(Twitter/NRAI)

भारतीय निशानेबाज नाम्या कपूर, विभूति भाटिया और ईशा सिंह ने गुरुवार को मिस्र के काहिरा में आयोजित ISSF राइफल/पिस्टल वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल जूनियर टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

भारतीय तिकड़ी ने कांस्य पदक मुकाबले में जर्मनी की नीना एडेल्स, वैनेसा सीगर और लिडिया वेटर को 17-1 से मात दी।

व्यक्तिगत 25 मीटर महिला पिस्टल में नाम्या कपूर मौजूदा जूनियर विश्व चैंपियन हैं। साथ ही वह 2021 संस्करण में जूनियर महिला 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं।

वहीं, महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल और महिलाओं की 50 मीटर पिस्टल में ईशा सिंह  2021 जूनियर विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता हैं।

बता दें कि फ़ाइनल में उस टीम को दो अंक दिए जाते हैं जो एक सीरीज़ जीतती है और 16 अंकों तक पहुंचने वाली पहली टीम मैच में जीत हासिल करती है। भारतीय निशानेबाज़ों ने 8 सीरीज़ जीती और एक सीरीज़ ड्रॉ कर विजेता बनी।

नाम्या कपूर, विभूति भाटिया और ईशा सिंह क्वालीफिकेशन के पहले चरण में तीसरे और फिर दूसरे चरण में चौथे स्थान पर रहीं। इसी के साथ उन्होंने कांस्य पदक मैच के लिए क्वालीफाई किया।

इस स्पर्धा में चीन ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया और दक्षिण कोरिया ने रजत पदक जीता।

मौजूदा राइफल/पिस्टल शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह भारत का पहला पदक है और वे हंगरी और स्विटजरलैंड के साथ पदक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं।

50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत के निश्चल और सूर्य प्रताप सिंह क्वालीफाइंग के दूसरे चरण में चौथे स्थान पर रहे और कांस्य पदक मैच के लिए क्वालीफाई किया। कांस्य पदक मैच में वे यूएसए के केटी ज़ून और रियालन किसेल के ख़िलाफ़ प्रतिस्पर्धा करेंगे।

इसके अलावा एक अन्य भारतीय जोड़ी नुपुर कुमरावत और पंकज मुखेजा क्वालीफाइंग के दूसरे चरण में 8वें स्थान पर रही। यह जोड़ी मेडल राउंड में जगह बनाने में नाकाम रही।