ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप: शॉटगन निशानेबाजों ने जीते दो पदक, भारत को 6 और पदक जीतने की उम्मीद
भारतीय निशानेबाजों ने महिला और पुरुष स्कीट टीम इवेंट में गोल्ड और ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। इसके अलावा भारत ने तीन पिस्टल और तीन राइफल स्पर्धाओं के फाइनल के लिए भी क्वालीफाई किया है।
भारतीय निशानेबाजों ने पेरू के लीमा में चल रही आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को 2 पदक अपने नाम किया। यही नहीं उन्होंने 6 फाइनल स्पर्धाओं के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
जूनियर महिला स्कीट टीम ने गोल्ड जीता और मेंस स्कीट टीम ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।
गनेमत सेखों (Ganemat Sekhon), राइजा ढिल्लों (Raiza Dhillon) और अरीबा खान (Areeba Khan) की तिकड़ी ने दमियाना पाओलाची (Damiana Paolacci), सारा बोंगिनी (Sara Bongini ) और जियाडा लोंगी (Giada Longhi) की इतालवी टीम को 6-0 से हराकर जूनियर विश्व स्पर्धा में भारत के लिए दूसरा गोल्ड मेडल जीता।
मनु भाकर ने गुरुवार को वूमेंस 10 मीटर पिस्टल में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था।
वहीं दूसरी तरफ राजवीर गिल (Rajveer Gill), आयुष रुद्रराजू (Ayush Rudraraju) और अभय सिंह सेखों (Abhay Singh Sekhon) की जूनियर पुरुष स्कीट टीम ने तुर्की के अली कैन अरबी (Ali Can Arabaci), अहमत बरन (Ahmet Baran) और मुहम्मत सेहुन काया (Muhammet Seyhun Kaya) की टीम को 6-0 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया।
गनेमत सेखों ने वूमेंस स्कीट में इंडिविजुअल सिल्वर मेडल जीता, हालांकि भारतीय मेंस इंडिविजुअल स्कीट फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके।
भारत अब तक 7 पदक जीत चुका है लेकिन अभी वह और अधिक मेडल जीतेगा, यब बात पक्की हो चुकी है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारतीय निशानेबाजों ने छह और स्वर्ण पदक मैचों के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
पिस्टल और राइफल निशानेबाजों ने क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने सभी टीम इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है।
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के फाइनल में सभी भारतीय निशानेबाजों के बीच मुकाबला होगा। इसमें जूनियर विश्व चैंपियन मनु भाकर (Manu Bhaker) और सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) शिखा नरवाल (Shikha Narwal) और नवीन के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे।
मनु भाकर, शिखा नरवाल और रिदम सांगवान (Rhythm Sangwan) एयर पिस्टल महिला टीम के फाइनल में भी भाग लेंगी, जहां उनका सामना बेलारूस से होगा।
इसी तरह, सरबजोत सिंह, नवीन और शिवा नरवाल (Shiva Narwal) की पुरुष पिस्टल टीम गोल्ड के लिए बेलारूस से भिड़ेगी।
यही नहीं भारतीय राइफल निशानेबाज तीन गोल्ड मेेडल भी जीत सकते हैं।
निशा कंवर (Nisha Kanwar), जीना खिट्टा (Zeena Khitta) और आत्मिका गुप्ता (Atmika Gupta) की महिला राइफल तिकड़ी फाइनल में हंगरी से भिड़ेंगी, वहीं श्रीकांत धनुष (Srikanth Dhanush), राजप्रीत सिंह (Rajpreet Singh) और पार्थ मखीजा (Paarth Makhija) की पुरुष टीम का सामना यूएसए से होगा।
आत्मिका गुप्ता और राजप्रीत सिंह ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में भी गोल्ड के प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई किया है, जहां उन्हें ओलंपिक चैंपियन विलियम शैनर (William Shaner) और यूएसए की मैरी टकर (Mary Tucker) से चुनौती मिलेगी।
सभी छह फाइनल शनिवार देर रात खेले जाएंगे।